Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच जारी है. इस मामले में पुलिस अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस बीच उनका परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. इस बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने पिता के हत्यारे को बुजदिल करार दिया है.


विधायक जीशान सिद्दीकी का एक बार फिर से दर्द छलक पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को,
 धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को.''






मेरे पिता की मौत पर सियासत न हो- जीशान सिद्दीकी


इससे पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ''मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए!''


12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या


बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए. इस मर्डर केस में पुलिस ने अबतक 9 लोगों को पकड़ा है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कनेक्शन जुड़े हैं.


सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को फिर से मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर का दौरा किया था. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से मुलाकात की और अपने पिता की हत्या की जारी जांच के संबंध में बातचीत की थी.


ये भी पढ़ें:


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन? बॉर्डर पार से आए थे हथियार!