Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के दिग्गज राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्यारों को लेकर मुंबई पुलिस ने नए खुलासे किए हैं. पुलिस अधिकारियों को शक है कि घटना वाले दिन तीनों आरोपी मारिजुआना के नशे में थे. साथ ही हत्यारों ने यूट्यूब से गोली चलाना सीखा और उनकी स्नैपटचैट और इंस्टाग्राम पर ही आपस में बातचीत होती थी. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किस स्थान पर प्रैक्टिस करते थे.
दरअसल, अब इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. जांच के अनुसार, पुलिस को शक है कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले हमलावर मारिजुआना के नशे में थे. पुलिस अब उन सप्लायर की तलाश कर रही है, जिसने इन हमलावरों को गांजे (Marijuana) मुहैया कराया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों द्वारा कुर्ला में किराए पर लिए गए घर में गांजे का एक पैकेट मिला है.
बाइक से रेकी करने निकलते थे हमलावर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों हमलावर धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह और शिवकुमार गौतम गांजे के आदी थे. हमले से 20 दिन पहले तीनों हमलावरों ने कुर्ला पश्चिम में विनोबा भावे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में माइकल हाई स्कूल के पास पटेल चॉल में एक घर किराए पर लिया था. वे वहां रह रहे थे और पड़ोसियों को बताया था कि वे एक कॉल सेंटर में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि उनके पास एक मोटरसाइकिल भी थी और हर रात उनमें से दो मोटरसाइकिल पर बांद्रा पूर्व और पश्चिम में रेकी करने के लिए निकलते थे.
वहीं हमले के दिन धर्मराज, गुरमेल और शिवकुमार सभी मारिजुआना के नशे में थे. तीनों शाम को अपने घर से निकले और पास के एक फूड स्टॉल पर अंडा-पाव खाया और फिर ऑटो से वारदात वाली जगह पर चले गए. उनके किराए के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को मारिजुआना का एक छोटा पैकेट मिला. सूत्रों ने पुष्टि की है कि पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने उन्हें मारिजुआना दिया था.
बीते शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मारने आए शूटरों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप ने छह राउंड फायर किया था. अस्पताल ले जाते वक्त सिद्दीकी की मौत हो गई थी. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सिद्दीकी मर्डर केस में चार लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. चारों की 21 अक्टूबर तक पुलिस के पास कस्टडी है.