बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे है लॉरेंस विश्नोई गैंग? सलमान खान की वजह से उतारा मौत के घाट!
महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक रहे बाबा सिद्दिकी की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया है.
Baba Siddiqui murder: महाराष्ट्र में विधायक रहे बाबा सिद्दिकी की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया है. अब पुलिस इस मामले में लॉरेंस विश्नोई गैंग की भूमिकी की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शूटर्स से विश्नोई के बारे में पूछ रही है.दावा है कि सलमान खान से करीबी के चलते बाबा सिद्दिकी को मारा गया हो.
उधर बाबा सिद्दीकी की हत्या पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
शिवसेना UBT ने पूछे सवाल
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, 'एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.'
कौन थे NCP के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी, जिनकी मुंबई में गोली मारकर हुई हत्या
शिवसेना(UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, 'मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं.जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिनका पुत्र अभी विधायक है, ऐसे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी. अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो देवेंद्र फडणवीस आप इस्तीफा दे दीजिए. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है. तीन राउंड फायरिंग हो रही है और लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं. अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.'