Eknath Shinde News: बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) को लेकर बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) द्वारा दिए गए बयान को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि चंद्रकांत पाटिल दरअसल यह पूछना चाहते थे कि बाबरी विध्वंस के समय उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का ठिकाना कहां था.


क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया था कि 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान वहां शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं था. उद्धव ठाकरे ने इसे शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे का अपमान बताते हुए शिंदे और पाटिल से इस्तीफा देने की मांग की थी.


'बाबरी विध्वंस के समय कहां थे उद्धव'
पाटिल के टिप्पणी पर मीडिया से बातचीत में सीएम शिंदे ने कहा कि पाटिल के कहने का मतलब ये था कि उस वक्त उद्धव ठाकरे कहां थे. उन्होंने कहा कि मैंने चंद्रकांत पाटिल से बात की उनका कहने का मतलब ये था कि जब बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी तब उद्धव ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत कहां थे.


बालासाहेब को लेकर कही ये बात
सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे ने ही 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि बाबरी मामले में बालासाहेब लखनऊ कोर्ट गए थे, उस दौरान लालकृष्ण आडवाणी, अशोक सिंघल और उमा भारती भी वहां थीं. उन्होंने कहा कि बाबरी का ढांचा गिराए जाने के दौरान वहां कोई पार्टी नहीं थी बल्कि वे सभी भगवान राम के भक्त थे.


'बाबरी विध्वंस के समय शिवसेना को कोई कार्यकर्ता नहीं था'
दरअसल सोमवार को बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस में शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता शामिल नहीं था. पाटिल ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन उनके मन में सवाल पैदा होता है कि क्या वह उस समय अयोध्या में थे भी. उद्धव ठाकरे ने इसको लेकर शिंदे और पाटिल का इस्तीफा मांगा था. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का हिंदुत्व 'राष्ट्रवाद' है और बीजेपी को यह बताना चाहिए कि उसका हिंदुत्व क्या है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: बाबरी मस्जिद मामले पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना तो चंद्रकांत पाटिल बोले- 'मैं फोन पर...'