Bal Thackeray and Babri Masjid: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बयान के बाद से राजनीति गरमा गई है. उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे और बीजेपी अब आमने सामने आ गई है. कई दिनों से बाबरी मस्जिद और उससे जुड़ी घटनाओं को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. चंद्रकांत पाटिल के इस बयान के बाद कि बाबरी विध्वंस करने वालों में शिवसैनिक नहीं थे, राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति देखी जा सकती है.


उद्धव ठाकरे ने की कड़ी आलोचना
उद्धव ठाकरे ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और चंद्रकांत पाटिल या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग की. इस बीच मनसे (MNS) ने राज ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.


मनसे ने ट्वीट कर कही ये बात
इस तमाम विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि ''अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन में बाबरी विध्वंस के बाद भड़के धार्मिक उन्माद में जनता के लिए अभेद्य कवच बने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की ईमानदारी, शौर्य और साहस पर सवाल उठाने वाले जरूर सुनें."






राज ठाकरे का पुराना वीडियो वीडियो
मनसे ने इस ट्वीट के साथ राज ठाकरे का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में राज ठाकरे ने 6 दिसंबर की एक घटना बताई है, जिस दिन बाबरी मस्जिद गिरी थी. उन्होंने कहा, “मुझे वह अवसर याद है जब मैं नीचे वाले कमरे में बैठा था. दोपहर का समय था. बाबरी मस्जिद गिरी थी. डेढ़ से दो घंटे में एक कॉल आई. उन्होंने बालासाहेब से पूछा कि यहां कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. लेकिन बीजेपी के सुंदरलाल भंडारी का कहना है कि यह सब हमारे बीजेपी वालों ने नहीं किया है. हो सकता है शिवसैनिकों ने ऐसा किया हो.''


वीडियो में राज ठाकरे ने कहा, "मैं वहां था. मैं आपको बताता हूं, उस वक्त बालासाहेब ने कहा था कि अगर ये मेरे शिवसैनिक हैं तो मुझे उन पर गर्व है. सवाल यह है कि उस समय उस जिम्मेदारी को लेना कितना महत्वपूर्ण था".


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे ने NCP चीफ शरद पवार से की मुलाकात