Maharashtra News: महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में एक स्कूल में नर्सरी की दो छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण के मामले में लोगों में काफी रोष है. इस घटना को लेकर बदलापुर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने एकनाथ शिंदे सराकर पर जोरदार हमला बोला है.

  


शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि "महिलाओं और बेटियों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं वो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 10 दिनों में 12 घटनाएं हुई हैं. ठाणे में पोक्सो एक्ट के तहत हर दिन एक मामला दर्ज किया जा रहा है. हम इन सबके खिलाफ विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में जघन्य अपराध हो रहे हैं."






'शक्ति कानून का क्या हुआ?'
प्रियंका चतुर्वेदी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर महायुति सरकार को घेरते हुए कहा, "जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं वो कह रही हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का लाभ नहीं चाहिए बल्कि वह महिला सुरक्षा चाहती हैं. महाराष्ट्र की महिलाएं शक्ति कानून के बारे में पूछ रही हैं. मैंने खुद राष्ट्रपति जी को लिखा है कि तीन साल हो गए उस कानून को पास हुए, लेकिन उसका क्या हुआ."


बता दें कि 17 अगस्त को बदलापुर में स्कूल के एक अटेंडेंट को किंडरगार्डन की तीन और चार साल की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे आरोप हैं कि उसने स्कूल के वॉशरूम में लड़कियों के साथ गलत हरकत की. स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर प्रिंसिपल, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को निलंबित कर दिया है. हालांकि, इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है. बच्चों के अभिभावकों ने इस पर विरोध प्रदर्शन किया है. 



ये भी पढ़ें: Nepal Bus Accident: नेपाल बस हादसे में महाराष्ट्र के 27 श्रद्धालुओं की मौत, वायु सेना के विमान से शवों को लाया जाएगा नासिक