Thane News: बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde) का अभी अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. उसके परिजनों की मांग है कि अंतिम संस्कार के लिए पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए. अक्षय के चाचा अमर शिंदे ने कहा कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि कहां अंतिम संस्कार करना है. अमर शिंदे ने कहा कि अक्षय के माता-पिता और वकील को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि उनके जान को खतरा है. 


अमर शिंदे ने कहा, ''हम अभी स्थान की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने हमसे कुछ स्थान दिखाने कहा है. हम सुरक्षित स्थान पर शव को दफनाएंगे.'' अमर शिंदे ने बताया कि सुरक्षा को लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को ईमेल लिखा है. अक्षय शिंदे के वकील अमित कटरनावरे ने कहा कि अक्षय ने यह इच्छा जाहिर की थी कि उसका अंतिम संस्कार दफना कर किया जाए. 


अक्षय के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट को जानकारी दी थी कि उन्हें बेटे का शव मिल गया है लेकिन वे दफनाने का स्थान ढूंढ रहे हैं. सरकारी वकील ने हाई कोर्ट से कहा कि ठाणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने कहा है. 


पिता ने एनकाउंटर को बताया फेक
अक्षय के पिता ने हाई कोर्ट में पुलिस के बयान को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया था कि अक्षय ने सबसे पहले पुलिसकर्मियों को गोली चलाई और जिसके बाद उसपर जवाबी गोली चलाई गई. अक्षय के पिता ने इसे फेक एनकाउंटर करार देते हुए जांच की मांग की है. 


अक्षय के वकील ने मांगी चार्जशीट की कॉपी
अक्षय शिंदे पर बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. उसे एक अन्य मामले में पूछताछ के लिए बदलापुर लाया जा रहा था और इसी बीच कथित एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई. वकील ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अक्षय के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की चार्जशीट की कॉपी मांगी है क्योंकि यह उन्हें मुहैया नहीं कराई गई है. चार्जशीट से ही पता चलेगा कि उसकी उस अपराध में क्या भूमिका थी. सरकार किसी को दोषी कैसे ठहरा सकती है. 


ये भी पढ़ें-  'इसे तुरंत गिरा दो', हाजी अली दरगाह में बम की धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच