Badlapur Encounter Case: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी के पिता ने अपने बेटे अक्षय शिंदे को दफनाने के लिए जगह की मांग करते हुए शुक्रवार (27 सितंबर) को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बदलापुर मामले के आरोपी और एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे के वकील अमित कटारनवरे ने कहा कि हमने आज अक्षय शिंदे के माता-पिता की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.


वकील ने बताया कि याचिका में कहा गया था कि अक्षय शिंदे को दफन करने के लिए जगह नहीं मिल रही है. अक्षय शिंदे को दफन करने के पीछे का मकसद यह नहीं है कि हम उसके शव को संभाल कर रखना चाहते हैं, यह उनकी परंपरा है जिसके तहत वे अक्षय शिंदे का शव दफन करना चाहते हैं.


मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी


बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकारी वकील और अक्षय शिंदे के माता-पिता के वकील की जिरह सुनने के बाद कहा कि सोमवार तक अगर शव को दफन नहीं किया गया तब कोर्ट को जानकारी दीजिये. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी.


पिछले महीने हुई थी आरोपी शिंदे की गिरफ्तारी


बता दें कि पिछले महीने ठाणे जिले के बदलापुर शहर के एक स्कूल में दो छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 24 वर्षीय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था. इस सप्ताह की शुरुआत में, उसकी दूसरी पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में उसे तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था कि तभी कथित तौर पुलिस की फायरिंग में मारा गया.


पुलिस एनकाउंटर में मारा गया आरोपी अक्षय शिंदे


यह घटना सोमवार शाम ठाणे में मुंब्रा बाईपास के पास हुई थी. बताया गया कि आरोपी शिंदे ने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली, जिसके बाद पुलिस की कथित जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया. परिवार ने गुरुवार (25 सितंबर) को दावा किया था कि शिंदे ने दाह संस्कार के बजाय दफनाए जाने की इच्छा जताई थी.


जानकारी के मुताबिक बहरहाल अक्षय शिंदे का शव ठाणे के कलवा इलाके में एक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. शिंदे के परिवार के मुताबिक उसके लिए दफन के लिए जगह ढूंढ़ने में काफी मुश्किलें आ रही हैं.


ये भी पढ़ें:


प्रेम विवाह पर 'जाति पंचायत' ने सामाजिक बहिष्कार का दिया तुगलकी फरमान, पुलिस ने लिया एक्शन