Badlapur News: महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में एक स्कूल में दो नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले में अब आरोपी की शिनाख्त परेड (Identification Parade) कराई जाएगी. इस घटना पर बदलापुर में भारी रोष देखा गया था और गुस्साए लोगों ने स्कूल में भी तोड़फोड़ की थी. जबकि रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट गई थी और उन्होंने ट्रेन रोक दी थी.
मामले में गठित एसआईटी ने कोर्ट से अपील की कि आरोपी की शिनाख्त परेड की इजाजत दी जाए. जिसके बाद कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है. अब आरोपी की आज (31 अगस्त) ही शिनाख्त परेड कराई जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिनाख्त परेड एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगी. जहां पीड़िता आरोपी की पहचान करेगी. आरोपी की शिनाख्त के बाद एसआईटी आरोपी की साइकोलोजिकल प्रोफाइल तैयार करेगी जो कि मामले की जांच में मदद करेगा.
स्कूल के ट्रस्टी भगोड़ा घोषित
बता दें कि शुक्रवार को एसआईटी ने स्कूल के दो ट्रस्टी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ट्रस्टी की तलाश कर रही है. एसआईटी ने दोनों ट्रस्टी के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें बयान दर्ज करने बुलाया था. लेकिन दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे.
स्कूल प्रशासन पर इसलिए की गई है एफआईआर
पुलिस की टीम ट्रस्टी के घर भी गई थी लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे. बता दें कि 23 अगस्त को स्कूल प्रशासन के खिलाफ एसआईटी ने एफआईआर दर्ज की थी. उनपर पॉक्सो एक्ट की धारा 19 का पालन ना करने के आरोप हैं. उनपर यह केस इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि जब मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं कराई. जबकि नियमों के तहत उन्हें ऐसा करना चाहिए था. मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की मुंबई रीजन के डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में हो रही है.
ये भी पढे़ं- ट्रेन में बुजुर्ग से युवकों ने की अभद्रता तो इमरान प्रतापगढ़ी ने पूछा पीएम मोदी से सवाल, 'क्या यही है...'