बदलापुर के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत, पुलिस पर की थी फायरिंग
Badlapur Rape Case: आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा था. तभी उसने पुलिस की रिवॉल्वर छीनी और पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसकी गोली लगने से मौत हो गई.
Badlapur Rape Case News: महाराष्ट्र के बदलापुर यौन शोषण केस के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार (23 सितंबर) एनकाउंटर में मौत हो गई है. दो पुलिसकर्मी पीएसआई निलेश मोरे और एसआईटी टीम के संजय शिंदे भी घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, आरोपी शिंदे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. शिंदे को पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा था तभी उसने फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया और बाद में दम तोड़ दिया.
सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने चलाई गोली
अक्षय शिंदे को जब तलोजा जेल से एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा था, उस समय उसने गाड़ी में पुलिसकर्मी की बंदूक छीन कर पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में बंदूक निकालकर अक्षय शिंदे पर गोली चलाई.
दो नाबालिग लड़कियों से की थी हैवानियत
मुंबई के बदलापुर में 12 और 13 अगस्त को एक स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहे अक्षय शिंदे पर दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. पीड़िता ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया. तब जाकर ये मामला सामने आया. इस मामले को लेकर भारी बवाल हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 घंटे तक रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था.
बता दें कि 17 अगस्त को यौन उत्पीड़न के आरोप में अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था. इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है. दरअसल, बदलापुर पुलिस शुरू में मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस की जांच में गंभीर खामियों को लेकर जन आक्रोश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया. पिछले महीने हाई कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और अदालत खुद इस जांच की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें
मनोज जरांगे के अनशन के बीच शिंदे सरकार का बड़ा ऐलान, कुनबी जाति पर लिया ये फैसला