अब CID करेगी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर की जांच, ठाणे पुलिस ने लिखा पत्र
Akshay Shinde Encounter: बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को ठाणे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी. अब इसकी जांच सीआईडी कर सकती है.
Maharashtra News: बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के मामले की जांच जल्द ही सीआईडी के हाथों में जा सकती है. इसको लकरे ठाणे पुलिस ने सीआईडी को पत्र लिखा है. अब ठाणे पुलिस का कहना है कि मुंब्रा पुलिस में दर्ज केस सीआईडी अपने हाथ मे ले सकती है.
ठाणे पुलिस ने सीआईडी को पत्र लिखकर हिरासत में हुई मौतों की जांच के दिशा-निर्देशों के अनुसार अक्षय शिंदे की मौत के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है. ठाणे पुलिस का कहना है कि सीआईडी जल्द ही मुंब्रा पुलिस में दर्ज मामले को अपने हाथ में ले लेगी.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
एक अधिकारी ने बताया था कि शिंदे को सोमवार शाम को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब पुलिस के एक वाहन में ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गयी.
पुलिसकर्मी पर चलाई थी गोली
उन्होंने बताया कि शिंदे ने एक एपीआई पर गोली चलाई जिसके बाद पुलिस दल में शामिल एक अन्य अधिकारी ने उस पर गोली चलायी और कलवा सिविक अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चूंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है अत: इसकी जांच महाराष्ट्र सीआईडी करेगी.
माता-पिता का बयान दर्ज कराएगी सीआईडी
उन्होंने बताया कि सीआईडी अधिकारियों का एक दल मुंब्रा बाईपास जाएगा जहां यह घटना हुई. वे उन पुलिसकर्मियों का बयान भी दर्ज करेंगे जो घटना के वक्त वाहन में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सीआईडी अधिकारी अक्षय शिंदे के माता-पिता के बयान भी दर्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें