बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर CM एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Badlapur Encounter News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पुलिस ने खुद के बचाव के लिए उस पर फायरिंग की था, बाकि जानकारी जांच के बाद साफ होगी.
![बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर CM एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? Badlapur Rape Case accused Akshay Shinde Police Encounter CM Eknath Shinde reaction बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर CM एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/4aba2955e75d3a274c33ee08b4122d8a1723999668766957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badlapur Encounter News: बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए आरोपी को ले जाया जा रहा था, तब ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने अपने डिफेंस में गोली चलाई.
बदलापुर आरोपी के इनकाउंटर मामले में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "बदलापुर में आरोपी अक्षय शिंदे था, उसकी पहली पत्नी ने गुनाह रजिस्टर किया था. उसे पूछताछ के लिए लाया जा रहा था. इस दौरान उसने निलेश मोरे पर फायरिंग की. पुलिस ने खुद के बचाव के लिए उस पर फायरिंग की. यह प्राथमिक जानकारी है, बाकि जानकारी तफ्तीश के बाद साफ होगी."
बता दें कि तलोजा जेल के सूत्रों के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे उसे तलोजा से क्राइम ब्रांच बदलापुर ले जा रही थी. सूत्रों के अनुसार, उसने पुलिस टीम से हथियार छीन लिया और एक अधिकारी पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद शिंदे के एनकाउंटर की पुष्टि ठाणे पुलिस कमिश्नर ने की.
पुलिस से छीनी थी रिवॉल्वर
पुलिस के अनुसार, बदलापुर के अधिकारी उसकी पत्नी द्वारा दर्ज एक नए मामले में आरोपी की हिरासत लेने तलोजा जेल गए थे. शाम साढ़े छह बजे के आसपास, जब पुलिस टीम मुंब्रा बायपास के पास पहुंची तो आरोपी ने एक कांस्टेबल से हथियार छीन लिया और उस पर गोली चला दी.
मुठभेड़ में असिस्टेंट इंस्पेक्टर घायल
जवाबी कार्रवाई में दूसरे अधिकारी ने आरोपी पर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों के मुताबिक आरोपी की मौत हो गई है. असिस्टेंट इंस्पेक्टर नीलेश मोरे भी इस मुठभेड़ में घायल हो गए.
ये भी पढ़ें
'सबूत मिटाने की कोशिश...', बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर विपक्ष ने उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)