Badlapur School Latest News: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बदलापुर की घटना पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक अनिल देशमुख ने कहा कि मेरी जो जानकारी है उसके मुताबिक जिस स्कूल में यह घटना हुई है, उस स्कूल के जो पदाधिकारी हैं वो बीजेपी से जुड़े हैं. मेरा सवाल है कि क्या उन्हें संरक्षण देने के लिए इस तरह से FIR दर्ज करने के देरी हुई.
अनिल देशमुख ने कहा, ''जिस समय मैं महाराष्ट्र का गृहमंत्री था उसे समय हमने शक्ति कायदा नाम का कानून बनाया था जिस कानून के तहत ऐसे मामले के आरोपी को फांसी की सजा दी जाती है, यह कानून बनाकर हमने केंद्र सरकार को साढ़े तीन साल पहले भेजा था लेकिन केंद्र सरकार ने अबतक इसे मंजूरी नहीं दी है. कल हमने देखा कि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे उनकी सरकार से यही मांग थी कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.''
'आंध्र प्रदेश के तर्ज पर बनाया था कानून'
देशमुख ने कहा, ''मैंने ऑल पार्टी विधायकों की एक कमिटी बनाई थी जिसमें 21 विधायक, आईएएस, आईएएस अधिकारी और वकील थे. इसी तरह का कानून आंध्र प्रदेश में बना था. हम वहां गए उसका अध्ययन किया और महाराष्ट्र में कानून बनाया. उस समय के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी कैबिनेट में मंजूरी दी. विधानसभा ने मंजूरी दी विधानपरिषद ने भी मंजूरी दी. इसके बाद इस कानून को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा था.''
शक्ति कानून को मंजूरी दे केंद्र- अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ''मैं बीजेपी से कहता हूं कि शक्ति कायदा जो कि केंद्र से लंबित है उसपर निर्णय लेना चाहिए. उस कानून में इस तरह के रेप के आरोपियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है. मेरी मांग है कि सरकार इस कानून को मंजूरी दे.'' बदलापुर की घटना पर देशमुख ने कहा कि मैं यह सुनकर हैरान हूं कि आखिर घटना के बाद FIR दर्ज करने में 12-13 घंटे क्यों लगे, वहां लोग आरोपी को सजा दिलवाने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगलदास बांदल को ED से किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?