Badlapur School: बदलापुर में स्कूल में नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न, भीड़ ने रोक दी ट्रेनें, ट्रैक पर हजारों लोग
Badlapur School News: महाराष्ट्र के बदलापुर में उस स्कूल के कुछ स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया है, जहां बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की जानकारी सामने आई थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
![Badlapur School: बदलापुर में स्कूल में नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न, भीड़ ने रोक दी ट्रेनें, ट्रैक पर हजारों लोग badlapur school cleaner sexually abuse 4 year old girls parents hold protest in maharashtra Badlapur School: बदलापुर में स्कूल में नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न, भीड़ ने रोक दी ट्रेनें, ट्रैक पर हजारों लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/68f174c0c4e4eaa2d53e5ad8d98f5d701724132976306490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badlapur School Latest News: महाराष्ट्र के बदलापुर पूर्व के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सफाईकर्मी की ओर से दो-चार वर्षीय लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए, तो उन्हें वहां महिला पुलिस अधिकारी ने लगभग 12 घंटे तक बिठाकर रखा. बदलापुर के लोगों में काफी रोष है. बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर और रेलवे स्टेश पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उधर, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले का आनन-फानन में ठाणे नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया. इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल, संबंधित क्लास टीचर और दो सहायक कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.
शहरवासियों ने स्कूल के बाहर की नारेबाजी
ठाणे जिले के बदलापुर में नाबालिगों के साथ हुई शारीरिक प्रताड़ना की घटना के खिलाफ मंगलवार को गुस्साये लोगों ने बदलापुर बंद का ऐलान कर दिया है. बदलापुर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों को भीड़ ने रोक दिया है. हजारों की भीड़ स्टेशन और पटरी पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर धरना दिया और आरोपियों को कड़ी सजा देने समेत कई मांगें रखी हैं. स्थानीय विधायक का कहना है कि घटना वाले क्षेत्र के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है.
स्कूल ने जारी किया माफीनामा
लड़कियों से अभद्रता करने वाले सफाई कर्मचारी के ठेकेदार का अनुबंध रद्द कर दिया गया है. स्कूल की ओर से अभिभावकों के लिए माफीनामा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण, घृणित और निंदनीय है. स्कूल प्रशासन ने कहा है कि हमने आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अपनी पूरी क्षमता के साथ सहयोग किया है.
य़े भी पढ़ें- '...तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा', देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शिंदे का जिक्र कर क्यों कही ये बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)