Badlapur School News: बदलापुर में एक सफाईकर्मी द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. संबंधित संस्था बदलापुर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. इस घटना के बाद बदलापुर के अभिभावक और कई नागरिक नाराज हैं और बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आये हैं. बदलापुर की घटना पर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अहम जानकारी दी है.


देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बदलापुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक एसआईटी के गठन का आदेश दिया है. उन्होंने ठाणे पुलिस आयुक्त को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए आज एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है.


बदलापुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 2 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से इस मामले में संस्था की भी जांच करने को कहा गया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए आज एक प्रस्ताव पेश करने के आदेश ठाणे पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
सीएम शिंदे ने कहा, मैंने स्वयं पुलिस आयुक्त से बात की है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो भी आरोपी हैं उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. मैंने पॉक्सो के तहत धाराएं लगाने को कहा है. मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा. आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी. इस मामले में एक स्पेशल पीपी नियुक्त करने को कहा गया है. हम संस्था के ड्राइवरों की भी जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. संस्थागत प्रबंधकों को कर्मचारियों को काम पर रखते समय पृष्ठभूमि की जांच भी करनी चाहिए, यदि नहीं, तो वे भी कार्रवाई के अधीन होंगे.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, अगर इसमें कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.


स्कूल प्रशासन की ओर से सिर्फ माफीनामा जारी किया गया है. लड़कियों से अभद्रता करने वाले सफाई कर्मचारी सप्लाई करने वाले ठेकेदार का अनुबंध रद्द कर दिया गया है. स्कूल ने सभी अभिभावकों से सार्वजनिक माफी जारी की है. संगठन का कहना है कि संबंधित कर्मचारी को सख्त सजा दी जाए.


ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र सरकार असंवैधानिक, BJP नहीं मानती शिंदे और अजित को अपना...', संजय राउत के इस दावे ने बढ़ा दी NDA की टेंशन