(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Badlapur School Case: बदलापुर में आरोपी के परिवार पर फूटा लोगों का गुस्सा, घर में घुसकर मारपीट, रिश्तेदारों को भी पीटा
Badlapur School Molestation Case: महाराष्ट्र के बदलापुर की घटना पर स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना तेज है कि उसके डर से आरोपी के परिवार और रिश्तेदारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.
Badlapur School News: महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में नर्सरी की दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा. अब जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी के घर में तोड़फोड़ की गई है. करीब 100 लोगों की भीड़ ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के पड़ोसी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आरोपी के घर के बाहर जुटी और जबरन उसके घर घुस गई और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. उसके घर का फर्नीचर भी तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया है.
घर छोड़कर भागने को हुए मजबूर
पड़ोसी ने बताया कि आरोपी के कुछ रिश्तेदारों को भी पीटा गया जो कि आसपास के इलाके में रहते हैं. ऐसे में रिश्तेदारों और आरोपी के परिवार को घर का ताला बंद कर इलाके को छोड़ना पड़ा है. जब यह घटना हुई तब पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थे. इस मामले में ना ही कोई एफआईआर हुई है.आरोपी का परिवार गामदेवी मंदिर के पास एक किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.
स्कूल में भी हो चुकी है तोड़फोड़
बदलापुर में दो बच्चियों के साथ स्कूल के स्टाफ ने गलत हरकत की थी. इस बात से नाराज लोगों ने सबसे पहले स्कूल के बाहर धरना दिया और फिर इस आंदोलन ने इतना उग्र रूप धारण किया कि लोगों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस घटना के बाद लोगों ने स्कूल में भी तोड़फोड़ की जिस वजह से वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना पड़ा.
इस आंदोलन को विपक्षी महाविकास अघाड़ी का समर्थन मिल रहा है जिसके नेता भी प्रदर्शनकारियों के साथ नजर आए. वहीं, एमवीए के घटक दल के नेताओं ने यह दावा भी किया कि इस स्कूल के पदाधिकारियों के बीजेपी से संबंध हैं.
ये भी पढे़ं- MPSC Exam: रोहित पवार ने शिंदे सरकार को दिया अल्टीमेटम, 'मांगें नहीं मानीं तो छात्र आंदोलन इतना उग्र हो जाएगा कि...'