Badlapur School Latest News: महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली छात्राओं के यौन शोषणा मामले पर बिफरीं सुप्रिया सुले (Supirya Sule) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का इस्तीफा मांगा जो कि राज्य के गृह मंत्री भी हैं. सुप्रिया सुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस आज कल महाराष्ट्र में कम और दिल्ली में ज्यादा नजर आते हैं. देवेंद्र फडणवीस को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, महाराष्ट्र में क्राइम बढ़ता जा रहा है.
बारामती से एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बदलापुर की घटना को हम सभी को संवेदनशील तरीके से देखना चाहिए. क्योंकि वो हमारी बच्ची है देश की बच्ची है. पहली बार जब इस मामले में शिकायत आई तब पुलिस ने वक्त पर शिकायत नहीं ली. शिक्षा मंत्रालय को भी जवाब देना होगा कि उन्होंने कोई करवाई क्यों नहीं की.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई- सुले
सुले ने कहा, ''मैं सरकार के मुख्यमंत्री से विनती करती हूं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला जाए. और इस तरह की हरकत फिर से ना हो इसके लिए पुलिस को और अलर्ट किया जाए. आप चाहे तो मेरी सुरक्षा निकाल दीजिए लेकिन लड़कियों को सुरक्षा की जरूरत है.''
शक्ति कानून लागू करने की मांग
सुप्रिया सुले ने कहा कि जब राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार थी. तब शक्ती कानून लाया था. इस सरकार ने उसके बारे में कुछ किया नहीं है. ये सरकार अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त है. और वो करने के लिए कुछ भी समझौता करने के लिए तैयार है. इसलिए नेताओं के पीछे ईडी और सीबीआई लगाई है. इन लोगों को यह करने का वक्त है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ये गंभीर नहीं हैं. पार्टी तोड़ कर और घर तोड़ कर सरकार बनाई जा सकती है.
उधर, बदलापुर की घटना को लेकर मंगलवार से ही प्रदर्शन हो रहे हैं. शहर में मंगलवार को प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया. जिस वजह से इंटरनेट बंद करना पड़ा. अब तक 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उधर, यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- Watch: जलभराव को लेकर CPI नेता का गजब विरोध, गड्ढे में भरे पानी के बीच बैठकर किया प्रदर्शन, कीचड़ में नहाया