Badlapur News: बदलापुर मामले में उज्ज्वल निकम को पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बनाए जाने पर नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने ट्वीट के जरिए तंज कसा है. बदलापुर के स्कूल में जहां बीजेपी के पदाधिकारी अध्यक्ष हैं तो क्या आरोपी को सजा मिलेगी? बच्चियों को न्याय मिलेगा? ऐसा ट्वीट करते हुए वडेट्टीवार ने उज्ज्वल निकम को फुल टाइम बीजेपी नेता और पार्ट टाइम वकील बताया है.


कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा ने नेता विपक्ष वडेट्टीवार ने कहा, बदलापुर में बच्चियो पर हुए अत्याचार के मामले में आंदोलन कर रहे आंदोलनकारीयो की जो गिरफ्तारी की गई है वो सभी बदलापुर के ही है. शिंदे-फडणवीस सरकार ने हम पर ये आरोप लगाया था की विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है. बदलापुर में आंदोलन करने वाले लोग बदलापुर के नहीं है बल्कि बाहरी हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आंदोलनकारियों की सूची जारी की गई है.


संजय राउत ने भी साधा निशाना
इसपर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा है कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग बाहरी नहीं, बल्कि स्थानीय थे. बदलापुर में एक स्कूल के शौचालय में चार वर्षीय दो बच्चियों का एक पुरुष सहायक द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था. प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.


उज्ज्वल निकम ने विपक्ष के हितों के टकराव के दावों का जवाब दिया. निकम ने कहा, "मैं विपक्षी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को सुनकर वाकई हैरान हूं. बेशक मैंने बीजेपी के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हारने के बाद मैंने तुरंत अपना पेशा अपना लिया. अब पेशा राजनीतिक हित से बिल्कुल अलग है." उन्होंने आगे कहा कि सरकारी वकील सिर्फ केस पेश करते हैं, कभी सबूत नहीं जुटाते और ये आरोप बेबुनियाद हैं.


ये भी पढ़ें: 'RSS के विचारों के कारण बदलापुर स्कूल में पुलिस पर दबाव, CCTV फुटेज गायब', नाना पटोले का गंभीर आरोप