Badlapur School News: महा विकास अघाड़ी (MVA) ने आज के लिए नियोजित महाराष्ट्र बंद को वापस ले लिया है. MVA के फैसले के एक दिन बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि राज्य सरकार ठाणे के बदलापुर के एक स्कूल में दो चार वर्षीय लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय "दोषियों के साथ खड़ी है". इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार ने सांसद सुप्रिया सुले सहित अन्य MVA नेताओं के साथ पुणे में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.


क्या बोले उद्धव ठाकरे?
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे आज मुंबई में एक मौन विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय महाराष्ट्र सरकार उनके साथ खड़ी है.” उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महायुति सरकार को हटाना जरूरी है.


ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘बहन सुरक्षित और घर सुरक्षित’ नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाने को कहा, जिसे बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. ठाकरे ने ये भी कहा, “कोर्ट ने हमारे बंद को रोक दिया, लेकिन हमारी आवाज को दबा नहीं सकता.”


क्या बोले शरद पवार?
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने पुणे में अन्य एमवीए नेताओं के साथ कलाई पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा, "बदलापुर की घटना ने देश में महाराष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचाया है." पवार ने कहा कि ऐसी घटना छत्रपति शिवाजी की भूमि पर हुई है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे.


बता दें, महाराष्ट्र के बदलापुर में यौन उत्पीड़न केस को लेकर आज महाविकास अघाड़ी ने बंद बुलाया था, लेकिन एक दिन पहले ही इसे वापस ले लिया गया. लेकिन आज विपक्ष के कई नेता सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'नेता अगर चुनाव लड़ने पर अड़े रहे तो...', चुनाव से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के तेवर सख्त