बदलापुर में दो स्कूली बच्चियों से यौन-शोषण के बाद भारी विरोध-प्रदर्शन, 10 ट्रेनों के बदले गये रूट
Badlapur News: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो छात्राओं के यौन शोषण के बाद लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच 10 ट्रेनों के रूट को भी बदल दिया गया है.
Badlapur School Protest: महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली बच्चियों से यौन-शोषण के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मध्य रेलवे ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर एक किंडरगार्टन की दो छात्राओं के कथित यौन शोषण को लेकर रेल रोको विरोध प्रदर्शन के कारण 10 लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया.
कई महिलाओं सहित प्रदर्शनकारियों के रेलवे ट्रैक पर आने और यातायात को अवरुद्ध करने के कारण, सुबह 10:10 बजे से अंबरनाथ और कर्जत स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं.
VIDEO | Maharashtra: Thane Police Commissioner Ashutosh Dumbre addresses protesters at Badlapur railway station as agitation intensifies over the alleged sexual assault of two nursery kids by male attendant at a local school.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Z2qC7jaxDJ
पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह कथित घटना हुई थी, और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पथराव भी किया.
बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ठाणे पुलिस कमिश्नर आशुतोष डूमरे और जिला कलेक्टर आए हैं अब दोनों की तरफ से लोगों को आश्वस्त किया जा रहा है कि आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी और लोगों से अपील की जा रही है कि वह रेलवे ट्रैक से हट जाए.
ठाणे पुलिस जनता से कह रही है कि जितनी भीड़ है वो मलोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं ऐसे में लोगों को पुलिस से शांति से बैठकर चर्चा करनी चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, पुलिस उनके साथ है.
उन्होंने आगे कहा, हम डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बहुत मानते हैं और हम उनके देश के एक ऐसे व्यक्ति हैं जो नियमों को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं ऐसे में जो आरोपों जिसने यह अपराध किया है उसके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन यह कार्रवाई डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के मुताबिक की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'माझी लड़की बहिन योजना लाने वाली ये सरकार बच्चियों को...', बदलापुर की घटना पर बोले उद्धव ठाकरे