Badlapur School Case: बदलापुर में 72 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, आरोपी के घर अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस

Badlapur School Case Live: महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 2 छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने आरोपी शिंदे को पुलिस कस्टडी में भेजा है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 22 Aug 2024 03:44 PM
महाराष्ट्र बंद पर उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बंद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, एमवीए द्वारा 24 अगस्त को आहूत बंद के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है, महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए. 

Badlapur School Case: बदलापुर में 72 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

पुलिस ने बदलापुर यौन उत्पीड़न केस को लेकर कहा कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को उसकी पुलिस हिरासत की अवधि 26 अगस्त तक बढ़ा दी है.

Badlapur School Case: शरद पवार का बयान- 'बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसके बाद हो रहे प्रदर्शन लोगों के आक्रोश को दर्शाते हैं. पवार ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आक्रोशित हजारों लोग सड़कों पर उतरे और रेल सेवाओं को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जनता के बीच असंतोष की भावना को दर्शाता है क्योंकि सरकार ने अपराध पर उस तरह से कार्रवाई नहीं की, जैसे की जानी चाहिए थी.

Mumbai News: मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में महिला से छेड़छाड़

मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में एक स्काईवॉक पर एक शख्स ने 34 वर्षीय एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. सूत्रों ने बताया कि घटना मंगलावर की रात साढ़े आठ बजे की है. चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद महिला एलबीएस रोड की ओर जाने के लिए स्काईवॉक से नीचे जा रही थी तभी अंधेरे में एक शख्स ने यह कहते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया कि वह उसकी पत्नी है. महिला ने शोर मचाया वैसे ही आरोपी ने उसके बाल पकड़कर उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश की.


एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद कुछ राहगीरों ने आरोपी की पिटाई की, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है. महिला के शोर मचाने पर कुछ राहगीरों ने उसकी मदद की और उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी. कुर्ला पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी गणेश प्रसाद (42) को हिरासत में ले लिया. राहगीरों द्वारा पिटाई किए जाने से खार का रहने वाला प्रसाद घायल हो गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mumbai News: मुंबई में दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़

मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. बुधवार को कुरार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना के दिन लड़की घर में अकेली थी उसके माता-पिता काम पर गए थे तभी अकेलेपन का फायदा उठा कर आरोपी जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और लड़की के साथ छेड़छाड़ किया. 


इस घटना के बाद पीड़ित लड़की डर गई. मां ने देखा कि लड़की कुछ दिनों से शांत थी. मां ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी आपबीती बताई. इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Badlapur School Case Live: आरोपी के घर में तोड़फोड़

ठाणे के बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के घर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. ये घटना बुधवार (21 अगस्त) शाम 7 बजे की है. आरोपी के घर में रखे हर समान को बिखेरा गया. पुलिस मौके पर पहुंची.

Badlapur School News: बदलापुर मामले को लेकर सरकार ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

बदलापुर मामले में जिसने बच्चियों के साथ घटना को इंतजाम दिया वो स्कूल का सफाई कर्मी था. जिसके बाद सरकार ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. मुंबई उपनगरपालिका मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने आदेश दिया है कि प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में एक महिला स्वच्छता कर्मी को अप्वाइंट करें. इसके साथ-साथ शैक्षिक संस्थानों में आत्मरक्षा के लिए अभियान की शुरुआत, शैक्षणिक संस्थानों में ड्राइवर, कैरियर, कैंटीन स्टाफ, सुरक्षा गार्ड का पुलिस सत्यापन अनिवार्य और महिला अभिभावकों की एक समिति नियुक्त कर हर माह सुरक्षा समीक्षा करने का आदेश दिया है.

Badlapur News: महाराष्ट्र में रेलवे की आवाजाही शुरू, इंटरनेट अभी भी बंद

मध्य रेलवे के जीआरपी के डीसीपी मनोज पाटिल ने कहा, "स्थिति सामान्य है, रेलवे की आवाजाही भी सामान्य है. कोई धारा नहीं लगाई गई है. अफवाह न फैले, इसके लिए कुछ दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी."

Badlapur School News: बदलापूर कांड के बाद 'बाल हक्क आयोग' हुआ आक्रमक

बाल हक्क आयोग ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि क्राइम ब्रांच की तर्ज पर महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष शाखा होनी चाहिए. बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने में देरी की हुई है, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार से सिफारिश की है कि हर थाने में महिलाओं और बच्चों के लिए अपराध शाखा की तर्ज पर एक विशेष शाखा या 'छोटेखानी पुलिस स्टेशन' होना चाहिए.


वर्तमान में, पुलिस स्टेशनों में महिलाओं के लिए महिला सहायता डेस्क, बच्चों के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई और बाल कल्याण पुलिस अधिकारी हैं. लेकिन यह अधिकारी या इकाई हर समय महिलाओं और बच्चों की शिकायतों के लिए बाध्य नहीं है. अक्सर इस यूनिट या कमरे में काम करने वाले कर्मचारियों की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई जाती है. इसलिए, महिलाओं या बच्चों के खिलाफ शिकायतों को दर्ज करने या जांच करने के लिए अक्सर पर्याप्त और प्रशिक्षित जनशक्ति नहीं होती है.

Badlapur School News: MVA ने किया 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान

बदलापुर की घटना पर विपक्ष आक्रमक होता हुआ नजर आ रहा है. महाविकास आघाड़ी के सभी नेताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. MVA की बैठक में 24 अगस्त को बदलापुर की घटना को लेकर महाराष्ट्र बंद का एलान किया गया है.

Badlapur School News: बदलापुर मामले में 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज

बदलापुर में मंगलवार को हुए उग्र आंदोलन के बाद आज तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. बदलापुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इस पूरे मामले में करीब 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

Badlapur School News: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे सरकार से की ये मांग

बदलापुर यौन उत्पीड़न केस को लेकर उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. चतुर्वेदी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "कल्पना कीजिए कि अपनी बेटियों के लिए न्याय की मांग करने वाले परिवार सरकारी उदासीनता के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए और लाठीचार्ज के बाद उन पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है." शिवसेना (UBT) सांसद ने FIR वापस लेने की मांग की है.

Badlapur School Case: बदलापुर यौन उत्पीड़न केस को लेकर MSCPCR अध्यक्ष का दावा

बदलापुर यौन उत्पीड़न केस को लेकर एमएससीपीसीआर (MSCPCR) अध्यक्ष ने कहा, स्कूल ने आरोपियों की पृष्ठभूमि की कोई जांच नहीं की थी और कोई सीसीटीवी नहीं था.

बदलापुर मामले में गिरफ्तार आरोपी शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

बदलापुर मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

Badlapur School Protest Live: बदलापुर मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को कोर्ट में किया गया पेश

बदलापुर मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को कल्याण कोर्ट में पेश किया गया है. कुछ ही समय में कोर्ट में सुनवाई होगी. आपको बता दें की गिरफ्तारी के बाद पहली बार जब आरोपी शिंदे को कोर्ट में पेश किया गया था तब उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. आज आरोपी की कस्टडी खत्म हुई है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.

Badlapur School Protest Live: विरोध-प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ FIR, 40 से अधिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न मामले में कल हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बदलापुर में 10 घंटे बाद रेल सेवा शुरू

महाराष्ट्र के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर आज शाम को प्रदर्शनकारियों के रेलवे ट्रैक खाली करने के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं. बदलापुर के एक स्कूल में एक बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में लोगों ने आज करीब 10 घंटे तक रेलवे स्टेशन की पटरियों पर प्रदर्शन किया.

बदलापुर में बवाल के बाद इंटरनेट सेवा बंद

ठाणे के बदलापुर में जिला और पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद की. व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाह न फैलाई जाए इसके लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई.

10 दिन में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में पुलिस

ठाणे पुलिस बदलापुर मामले में 10 दिन के भीतर चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है. वहीं इस मामले में शिंदे सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

महाराष्ट्र में छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बदलापुर घटना की जांच महिला आईपीएस अधिकारी करेंगी- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि ठाणे जिले के बदलापुर में दो स्कूली लड़कियों के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना की एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए गए हैं. फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने जांच के लिए महानिरीक्षक स्तर की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी आरती सिंह को नियुक्त किया है.

Badlapur School Protest Live: रेलवे ट्रैक प्रदर्शनकारियों से कराया खाली

बदलापुर रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है. प्रदर्शनकारी आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.

Badlapur School Protest Live: महाराष्ट्र सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को किया सस्पेंड

पीटीआई के मुताबिक बदलापुर स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण का मामले में महाराष्ट्र सरकार ने कर्तव्य में लापरवाही के लिए तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. 

Badlapur School Protest Live: सीएम शिंदे ने दिए त्वरित सुनवाई के निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस को ठाणे जिले के बदलापुर कस्बा स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रेप के प्रयास का आरोप दर्ज करने का निर्देश दिया है. शिंदे ने मंगलवार को कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी और एक विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया जाएगा.

Badlapur School Protest: बदलापुर यौन उत्पीड़न केस पर मंत्री गिरीश महाजन की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

बदलापुर स्टेशन पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, "पिछले 5-6 घंटों से यहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. यह स्वाभाविक है, क्योंकि यह ऐसी घटना है जिसका कोई समर्थन नहीं करने वाला है, यह बेहद शर्मनाक घटना है. लेकिन रेलवे मुंबई की लाइफलाइन है. हजारों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. सीएम और डीसीएम ने कहा है कि एसआईटी का गठन किया गया है, जांच होगी और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. हम भी चाहते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिले. जिन्होंने भी लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."





Badlapur School Protest Live: बदलापुर मामले को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन?

बदलापुर के स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, "पिछले 5-6 घंटों से यहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. यह स्वाभाविक है, क्योंकि यह ऐसी घटना है जिसका कोई समर्थन नहीं करने वाला है, यह बेहद शर्मनाक घटना है...लेकिन रेलवे मुंबई की लाइफलाइन है. हजारों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं...सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा है कि एसआईटी का गठन किया गया है, जांच होगी और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा...हम भी चाहते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिले...जिन लोगों ने कोई लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

Badlapur School Protest News: बदलापुर में दस ट्रेनों के बदले गए रूट

बदलापुर में स्कूली बच्चियों के कथित यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. मध्य रेलवे ने बताया कि मंगलवार को ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर एक किंडरगार्टन की दो छात्राओं के कथित यौन शोषण को लेकर 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन के कारण 10 लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया. प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने रेलवे ट्रैक पर आकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. इस कारण सुबह 10:10 बजे से अंबरनाथ और कर्जत स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित करनी पड़ीं.

Badlapur School Protest Live: बदलापुर मामले को लेकर लोगों में फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सैकड़ों अभिभावक मंगलवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको' आंदोलन कर रहे हैं. वे यौन उत्पीड़न की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के कारण उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

बैकग्राउंड

Badlapur School News Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. शिंदे ने यह भी कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी और इसके लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने ठाणे के पुलिस आयुक्त से बात की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने मामले को तेजी से निपटाने और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज करने को कहा है.’’


बदलापुर के संबंधित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सैकड़ों अभिभावक यौन उत्पीड़न की घटना की निंदा करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके कारण उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.


मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से संयम रखने की अपील की है. ठाणे के जिला संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ठाणे के जिलाधिकारी से मामले की जांच करने को कहा है.


उन्होंने कहा, ‘‘दो जांचें की जाएंगी, एक शिक्षा विभाग करेगा और दूसरी क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त करेंगे, जिससे पता लगेगा कि मामला दर्ज करने में देरी क्यों हुई जैसा कि अभिभावकों ने आरोप लगाये हैं.’’


स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि अभिभावकों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे बाद तक संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके लिए एक पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल को नोटिस जारी किया है और उसके प्रधानाचार्य तथा एक कक्षा अध्यापक को निलंबित कर दिया है.


केसरकर ने कहा कि उन्होंने स्कूलों में विशाखा समितियां गठित करने का आदेश दिया है. पुलिस ने स्कूल के एक कर्मचारी को स्कूल के बालवाड़ी में पढ़ने वाली दो बालिकाओं के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शिकायत के अनुसार उसने स्कूल के शौचालय में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया.


इन छात्राओं ने अपने माता-पिता को बताया था कि कर्मचारी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जिसके बाद शिकायत दर्ज करायी गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बदलापुर केस की जांच के लिए SIT का हुआ गठन, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला, सरकार का आदेश

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.