Badlapur School News: महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में नर्सरी में पढ़ने वाली चार वर्षीय दो छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में अब विपक्ष का बयान आया है. शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने बदलापुर की घटना सामने आने के बाद 'एक्स' पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और उन्होंने यह मांग की है कि रेपिस्ट को टेरेरिस्ट की तरह से देखा जाए. उन्होंने लिखा कि हर दिन जब हम महिलाओं के लिए आत्मरक्षा कक्षाएं शुरू करने के बारे में सोचते हैं, जैसा कि हमने पहले किया था, एक गहरी आवाज मुझसे पूछती है कि क्यों?


आदित्य ने कहा, ''सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं पर क्यों होनी चाहिए. समाज और कानून महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं कर पाता. आए दिन हम देश भर से छेड़छाड़, रेप के ऐसे मामले सुन रहे हैं जिससे हमें गुस्सा आता है. आज बदलापुर मामले के बारे में सुनकर दुख हो रहा है. रेप तो रेप होता है और उम्र समूह के हिसाब से अंतर नहीं किया जाना चाहिए. हमें न्याय चाहिए. कठोर सजा दी जाए ताकि रेपिस्ट के मन में डर पैदा हो.''





राष्ट्रपति मुर्मू से की यह अपील
आदित्य ने आगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील कि ''जहां तक ​​महाराष्ट्र की बात है तो मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी महाराष्ट्र के लंबित शक्ति विधेयक को अपनी मंजूरी दें जो महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कानून को सशक्त बनाएगा. मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहता हूं कि रेपिस्ट के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार होना चाहिए.''


विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा?


वहीं विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पुलिस आयुक्त डुंबरे से इस संबंध में फोन पर बात की है. इस मामले में माता-पिता को थाने में 12 घंटे बिठाकर इंतजार कराने वाली महिला पुलिस अधिकारी को निलंबित किए जाने की मांग की है. विजय वडेट्टीवर ने कहा कि इस मामले की तीन महीने में फास्ट ट्रैक सुनवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. बता दें कि बदलापुर की घटना पर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने प्रेस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का आश्वसन दिया है. 


बदलापुर की घटना पर लोगों में काफी नाराजगी है. लोग स्कूल और कक्षाओं में घुस गए हैं और अंदर तोड़-फोड़ मचा रहे हैं. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें महिलाएं डंडों से खिड़की के शीशे तोड़ती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें - Maharashtra Weather: मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी, विदर्भ में बिजली गिरने का अलर्ट, जानें- अपने शहर का हाल