बद्रीनाथ सीट पर पिछड़ी BJP तो उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कसा तंज, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'यहां भी...'
Uttarakhand By Election Results: उत्तराखंड विधानसभा उप-चुनाव रिजल्ट के रुझानों में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. राज्य की दो सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.
![बद्रीनाथ सीट पर पिछड़ी BJP तो उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कसा तंज, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'यहां भी...' Badrinath by election results: Priyanka Chaturvedi reaction on Uttarakhand by election results बद्रीनाथ सीट पर पिछड़ी BJP तो उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कसा तंज, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'यहां भी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/e9ee2a667bfd0ab26d1d513c1756ca981720859838173124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badrinath By Election Results: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी को विधानसभा उप-चुनाव में बड़ा झटका लगा है. बद्रीनाथ और हरिद्वार की मंगलौर सीट पर उसे हार मिलती दिख रही है. इस रिजल्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर तंज कसा है.
शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''जय बाबा बद्रीनाथ, नॉन बाइलॉजिकल पार्टी यहां भी हारी.'' उनका इशारा यूपी की रामनगरी अयोध्या की तरफ था, जहां बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हार मिली है.
बद्रीनाथ सीट का हाल
दोपहर के दो बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला 5095 वोट से आगे चल रहे थे. बुटोला को 27696 वोट मिले. वहीं बीजेपी के राजेंद्र भंडारी 22601 को वोट मिले.
Jai Baba Badrinath !
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 13, 2024
Non biological’s party loses there too.🙏🏼
मंगलौर विधानसभा सीट पर दोपहर दो बजे तक काफी कड़ा मुकाबला देखा गया. कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन 422 वोटों से आगे चल रहे थे. उन्हें 31727 वोट मिले. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 31305 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उबेद-उर-रहमान शुरुआती दौर की मतगणना में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन अब तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें 19559 वोट मिले.
यह सीट बसपा के पास थी लेकिन रहमान के पिता और मौजूदा विधायक सरवत करीम अंसारी का अक्टूबर 2023 में निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई.
उत्तराखंड की दोनों ही सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में सभी सीटें जीतने वाली बीजेपी के लिए उप-चुनाव का रिजल्ट किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस को मिली बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि अत्यधिक उत्साहित महसूस कर रहा हूं. ये जनता जनार्दन का प्यार है. बड़ी ही कठिन परिस्थिति में चुनाव लड़ा गया. सत्ता दल के प्रलोभन और गुंडागर्दी में ये जीत मिली है. मैं जनता को प्रणाम करता हूं. लोगों ने कहा कि दलबदलू नहीं चाहिए.
पिता के बाद मां भी बनीं विधायक, जीत पर क्या बोलीं CM सुखविंदर सुक्खू की बेटियां?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)