Dhirendra Krishna Shastri in Mumbai: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा इस दिनों पूरे देश में हो रही. उनके दरबार में उपस्थित उनके समर्थकों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो रहा है. इस दिनों उनका कार्यक्रम मुंबई में है इस वजह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री अभी मुंबई में ठहरे हुए हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां रुके हैं वहां सुबह से ही लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गई. बता दें कि 18 मार्च और 19 मार्च को उनका दरबार सजना तय हुआ है. इसे लेकर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. 


जहां ठहरे हैं वहां जुटी लोगों की भीड़


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री मुंबई के मीरा रोड में जिस स्थान पर रुके हैं, लोगों को उस स्थान का पता चल गया है. इस वजह से लोग वहां सुबह से ही आने शरू कर दिए हैं. वहीं कुछ लोगों को यहां बुलाया भी गया है. वैसे तो लोगों की अर्जी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लगाई जाती है, लेकिन कुछ लोगों को उम्मीद है कि उनकी अर्जी यहीं लग जाएगी.


उन्हें उम्मीद है जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ठहरे हुए हैं वहीं उनसे मुलाकात हो जाएगी. यहां बता दें कि मीरा रोड का उस स्थान पर जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री रुके हैं वहां पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. 


कार्यक्रम का कांग्रेस ने किया विरोध


बता दें कि उनके कार्यक्रम का यहां विरोध भी किया गया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का महाराष्ट्र कांग्रेस और अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने विरोध किया था. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने तो इसके विरोध में सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र तक लिख दिया था. इस बीच 18 मार्च को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लाखों अनुयायी उन्हें सुनने के लिए उनके दरबार पहुंचे थे. शनिवार (18 मार्च) को उनका कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू हआ और रात 9 बजे खत्म हुआ.


मुंबई में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम विवादों से भरा रहा. शनिवार के कार्यक्रम के बाद कुछ महिलाओं ने यहां चोरी के आरोप लगाये हैं. लगभग 50 से 60 लोगों का एक समूह जिसमें ज्यादातर महिलाएं थी वो मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंची. इन महिलाओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उनके गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी कर ली गई.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार से लाखों के गहने चोरी, 36 से ज्यादा महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत