Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishn Shastri) का मुंबई (MUmbai) से सटे मीरा रोड (Meera Road) इलाके में शनिवार के दिन दिव्य दरबार सजाया गया था. यहां लाखों की संख्या में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी बागेश्वर धाम सरकार को सुनने पहुंचे थे. कार्यक्रम शनिवार शाम 5:30 बजे शुरू हुआ और रात 9:00 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ था.


कथा खत्म होने के बाद एक तरफ जहां लोग कार्यक्रम स्थल से अपने-अपने घरों की तरफ निकल गए. वहीं, दूसरी तरफ लगभग 50 से 60 लोगों का एक समूह मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. इन महिलाओं का यह आरोप था कि कार्यक्रम के दौरान इनके गले से मंगलसूत्र के अलावा सोने की चेन भी चोरी कर ली गई.


स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 36 महिलाओं ने मंगलसूत्र और गले की चेन चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. इन महिलाओं की ओर से दिए गए जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोने के गहने की कुल कीमत 4, 87,000 रुपये आंकी है.


दरबार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
महिलाओं के शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस कुछ लोगों से पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही है. बता दें कि मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 2 दिनों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.


उधर, मीरा रोड में हुए दो दिवसीय बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के खिलाफ वकील नितिन सतपुते ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. आपराधिक पीआईएल संख्या 5497 को बॉम्बे उच्च न्यायालय में दायर किया गया है, जिसमें धितेंद्र शास्त्री को मीरा रोड पर दिव्य दरबार आयोजित करने से रोकने की मांग की गई थी. इस याचिका में ड्रग एंड मैजिक एक्ट 1954 और काला जादू और 2013 के मानव बलिदान के प्रावधान के तहत उसे अवैध और निषिद्ध कार्य करने की अनुमति देने के लिए इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी.


ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ी टेंशन! दिव्य दरबार शुरू होने से पहले पुलिस ने आयोजकों को भेजा नोटिस