कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाडे को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्होंने कोल्पाहुपर लोकसभा सीट पर कांग्रेस से बगावत कर दी थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश के बाद उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने यह एक्शन लिया है. छत्रपति शाहू महाराज कोल्हापुर सीट पर महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं.
कोल्हापुर सीट पर शाहू महाराज और संजय मंडालिक के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. संजय, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना से इस सीट पर मौजूदा सासंद भी हैं. एबीपी माझा के मुताबिक, बाजीराव खाडे को प्रियंका गांधी का करीबी भी माना जाता है. बाजीराव खाडे ने नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल कर दिया. जब नामांकन कर वो मीडिया के सामने आए तो वो भावुक हो गए.
कौन हैं बाजीराव खाडे?
बाजीराव खाड़े कांग्रेस के पुराने नेताओं में से एक माने जाते हैं. वो संगरूल से जहां वो पिछले 28 सालों से कांग्रेस के लिए सक्रिय तौर पर काम करते रहे हैं. उन्हें पार्टी ने राज्य में कई जिम्मेदारियों से भी नवाजा था. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए डेढ़ साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं, लोकसभा क्षेत्र का पिछले छह महीनों में उन्होंने कई बार दौरा भी किया था. बाजीवार कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो यूथ कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं.