शरद पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे ने अजित पवार को किया फोन? खुद किया खुलासा
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की बीड सीट से चुनाव जीतने वाले बजरंग सोनवणे का कहना है कि अगर वह किसी और से संपर्क साधेंगे तो उनके परिवार के सदस्य भी उनकी पिटाई कर देंगे.
Maharashtra News: बीड (Beed) लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले एनसीपी-एसपी के नेता बजरंग सोनवणे (Bajrang Sonawane) को लेकर ऐसी चर्चा थी कि उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को फोन किया था. इस खबर का सोनवणे ने खंडन किया है और साथ ही कहा है कि अगर वह किसी के संपर्क में रहेंगे तो जनता उन्हें पीट देगी.
अजित पवार गुट की एनसीपी के एमएलसी अमोल मिटकरी के ट्वीट से चर्चा शुरू हो गई थी जिसका खंडन करते हुए बजरंग सोनवणे ने कहा कि वह चुनाव जीतने वाले शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी-एसपी के आठ सांसदों में से एक हैं, और अगर वह किसी के संपर्क में रहे तो जनता उन्हें पीट देगी. सोनवणे ने पूछा कि क्या मिटकरी अजित पवार के बंगले के टेलीफोन ऑपरेटर हैं.
क्या अमोल मिटकरी टेलीफोन ऑपरेटर हैं - बजरंग सोनवणे
मिटकरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था, ''बीड के बप्पा ने दादा को कॉल किया.'' दरअसल, सोनवणे के समर्थक प्यार से उन्हें बजरंग बप्पा कहते हैं. वहीं, बजरंग सोनवणे ने साफ कर दिया कि वह अपनी आखिरी सांस तक शरद पवार के साथ रहेंगे. उन्होंने साथ ही पूछा, ''अमोल मिटकरी कौन हैं? क्या वह दादा के बंगले पर ऑपरेटर है? मुझे नहीं पता, हमें (उनसे) पूछना चाहिए.'' सोनवणे ने बीड में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''अजित पवार को किसने कॉल किया इसका कॉल रिकॉर्ड ऑपरेटर के पास होगा.''
मेरी पत्नी भी कर देगी मेरी पिटाई- बजरंग सोनवणे
लोकसभा चुनाव में बजरंग सोनवणे ने बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से शरद पवार के आठ सांसद निर्वाचित हुए हैं जबकि अजित पवार गुट ने एक सीट जीती है. सोनवणे ने कहा, ''मेरे जैसा सांसद अगर किसी के संपर्क में रहेगा तो लोग उसे पीटेंगे. यहां तक कि मेरी पत्नी और पिता भी मुझे पीटेंगे लेकिन जिनके पास सिर्फ एक सांसद है, वे शरद पवार से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Manoj Jarange Protest: मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े मनोज जरांगे की अचानक बिगड़ी तबीयत, चढ़ाया गया स्लाइन