Smita Thackeray meets Maharashtra CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र में चले राजनीतिक संकट के बाद नई सरकार का गठन तो हो गया है, लेकिन सत्ता संघर्ष अभी भी जारी है. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जो कि चर्चा का विषय बन गई. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की बहू स्मिता ठाकरे (Smita Thackeray) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.
यह शिष्टाचार मुलाकात थी- स्मिता ठाकरे
बता दें कि एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद उनसे मिलने वाली वह ठाकरे परिवार की पहली व्यक्ति हैं. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहू और फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और कहा कि वह शिवसेना के पुराने शिवसैनिक हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया. इसके साथ ही दक्षिण मुंबई में सरकारी अतिथि गृह ‘सहयाद्री’ में शिंदे से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक हैं जो मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं, यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए मैं आज उनसे मिली.
Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस बोले- ठाकरे सरकार ने जल्दबाजी में जारी किए 400 आदेश, हम कर रहे समीक्षा
बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं स्मिता
शिवसेना में बगावत के बारे में पूछे जाने पर स्मिता ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानती हैं क्योंकि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और राजनीति में नहीं हैं. स्मिता ने कहा, “मैं राजनीति में नहीं हूं, मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती.” वह 1995-99 के दौरान शिवसेना में एक शक्तिशाली शख्सियत थीं. स्मिता बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं. बता दें कि शिंदे के 39 विधायकों के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह के कारण पिछले महीने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई.