Bal Thackeray Death Anniversary: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर कहा कि आज हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का स्मरण दिवस है. 12 साल बीत गए, बालासाहेब हमें केवल शारीरिक रूप से छोड़कर गए हैं, उनके विचार अभी भी हमारे साथ हैं. इस चुनाव में हम बालासाहेब के विचारों के लिए लड़ रहे हैं. बालासाहेब ने शिवसेना की स्थापना इसलिए की ताकि महाराष्ट्र में धर्म की रक्षा हो, यहां के मराठी मानुस के स्वाभिमान की रक्षा हो, हमारे विचारों की रक्षा हो. हमारे न्याय और अधिकार जिनकी बालासाहेब ने बात की थी, वे खतरे में हैं.


राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र का रोजगार, उद्योग सब कोई छीनकर ले जा रहा है. ऐसे में अगर हमको किसी की याद आती है तो वो बालासाहेब की याद आती है. हमारा संविधान अगर हमें याद रखना है तो बालासाहेब ठाकरे को हमको कभी नहीं भूलना है इसलिए आज का दिन उन्हें और उनके विचारों को याद करने का है. हम उनके विचारों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं.


बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उद्धव ठाकरे 
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के साथ दादर के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. उनके अलावा शिवसेना (UBT) नेता अनिल देसाई भी बालासाहेब ठाकरे की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं ठाकरे ने इससे पहले सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा गया कि प्रत्येक जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का एक मंदिर बनाया जाएगा. मशाल आएगी, महाराष्ट्र में परिवार के मुखियाओं का नेतृत्व आएगा.



जोर-शोर प्रचार-प्रसार जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी जारी है. शनिवार को उद्धव ठाकरे ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि हम महाराष्ट्र को गद्दारों से मुक्त बनाना चाहते हैं. महाराष्ट्र में दोबारा कोई गद्दार नहीं घूमना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 'अश्लील इशारे किए, मुझ पर थूका गया...', नवनीत राणा ने बताया जनसभा में क्या-क्या हुआ?