Bal Thackeray Jayanti 2023: विरासत की लड़ाई के बीच आज मनाई जा रही है 97वीं जंयती, बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर का भी होगा अनावरण
बालासाहेब ठाकरे की जंयती पर आज महाराष्ट्र विधानमंडल में उनकी तस्वीर का अनावरण किया जाएगा. वही आज शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है.
Maharashtra News: बालासाहेब केशव ठाकरे को शिवसेना संस्थापक और हिंदुत्व आइकन माना जाता है. उनके निधन के दस साल बाद आज उनकी जंयती पर महाराष्ट्र विधानमंडल के केंद्रीय हॉल में उनकी तस्वीर का अनावरण किया जाएगा. आज 23 जनवरी को एक तरफ जहां बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की 97वीं जंयती मनाई जा रही है. वही दूसरी तरफ आज ही के दिन शिवसेना के अध्यक्ष बालासाहेब के बेटे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया गैर-राजनीतिक कार्यक्रम
महाराष्ट्र विधानमंडल में हो रहे बालासाहेब ठाकरे के तस्वीर अनावरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने पूरे ठाकरे परिवार को इस आमंत्रित किया है उन्होंने उद्धव ठाकरे के परिवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के अलावा उनके एक और पोते निहार बिन्दुमाधव ठाकरे को भी आमंत्रित किया है. शाम 6 बजे बाला साहेब की तस्वीर का अनावरण किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कार्यक्रम के बारे में पहले ही कहा था कि यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देना है. ठाकरे को एक कार्टूनिस्ट, पत्रकार, तेजतर्रार वक्ता, एक जन-नेता माना जाता है. इसके बावजूद उन्होंने कभी कोई राजनीतिक पद नहीं संभाला. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे या नहीं.
बालासाहेब की जंयती पर उद्धव ठाकरे करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 97वीं जयंती पर आज शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे और नेता संजय राउत षण्मुखानंद सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा था कि एकनाथ शिंदे गुट ने पार्टी के चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ पर अपना अधिकार जमाने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है. राउत ने कहा उन्हें विश्वास है कि ‘‘दबाव की राजनीति’’ का स्वतंत्र संस्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Bal Thackeray Jayanti 2023: बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर आज PRP से गठबंधन कर सकते हैं उद्धव ठाकरे, 1 बजे ऐलान संभव