Babri Masjid: 'सच है कि शिवसेना प्रमुख बाबरी आंदोलन में नहीं थे, लेकिन...', BJP विधायक का उद्धव गुट पर निशाना
Sanjay Shirsat on Bal Thackeray: 'चंद्रकांत पाटिल ने अपने बयान में कहा कि बाबरी आंदोलन में शिवसेना प्रमुख नहीं थे, यह सच है... लेकिन यह आंदोलन किसी पार्टी का नहीं था.
Sanjay Shirsat on Babri Masjid: महाराष्ट्र में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान के बाद से हंगामा जारी है. बीजेपी के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा था, बाबरी मस्जिद के विध्वंस में शिवसैनिक कभी शामिल नहीं थे. चंद्रकांत पाटिल के बयान के आधार पर महाराष्ट्र में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. इस पर अब शिवसेना (शिंदे ग्रुप) के विधायक संजय शिरसाट ने भी टिप्पणी की है.
विधायक संजय शिरसाट का बड़ा बयान
बीजेपी विधायक संजय शिरसाट ने अपने बयान में कहा, 'चंद्रकांत पाटिल ने अपने बयान में कहा कि बाबरी आंदोलन में शिवसेना प्रमुख नहीं थे, यह सच है... लेकिन यह आंदोलन किसी पार्टी का नहीं था. यह भारत में हर हिंदू द्वारा बनाया गया एक आंदोलन था. इसलिए उस आंदोलन में किसी पार्टी का झंडा नहीं था.'
क्या बोले संजय शिरसाट?
संजय शिरसाट ने कहा, बाबरी विध्वंस के बाद शिवसेना प्रमुख ने कड़ा बयान दिया था. अगर बाबरी को शिवसैनिकों ने तोड़ा, तो मुझे इस पर गर्व है. पार्टी के किसी नेता में इतनी हिम्मत नहीं थी. इसलिए, शिवसेना प्रमुख की भागीदारी की सीमा पर टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है."
चंद्रकांत पाटिल का वो बयान
एक इंटरव्यू में बोलते हुए, चंद्रकांत पाटिल ने कहा, “बाबरी मस्जिद की छत गिरने पर बालासाहेब ठाकरे ने जो कहा, उसकी मैं जिम्मेदारी लेता हूं. जिम्मेदारी लेते हुए क्या बालासाहेब ठाकरे या शिवसेना वहां छत गिराने गए थे? कारसेवक हिंदू थे. ये कारसेवक बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में बाबरी को गिराने गए थे. बाबरी को तोड़ा गया था, उसमें कभी कोई शिवसैनिक नहीं था. चंद्रकांत पाटिल के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में बयानों का दौर शुरू हुआ है.