Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात को सायन प्रतीक्षा नगर में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे सड़क पर बैठ गए. बालासाहेब ठाकरे के बैनर को फाड़ने के मामले को लेकर शिवसेना-यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. अवैध बैनर हटाते समय बीएमसी कर्मचारियों से बालासाहेब ठाकरे का बैनर फट गया था.
बीएमसी अधिकारियों की ओर से बैनर हटाने के दौरान, बालासाहेब ठाकरे की जयंती 23 जनवरी के अवसर पर ठाकरे की शिवसेना की ओर से लगाया गया बैनर फट गया था. इसके कारण सायन में शिवसैनिक आक्रोशित हो गए और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सायन के प्रतीक्षा नगर में, मुंबई महापालिका के कर्मचारियों की ओर से विभिन्न पार्टियों के लगाए गए बैनरों को हटाया जा रहा था. इसी दौरान, बालासाहेब ठाकरे की जयंती के लिए लगाए गए बैनर को भी हटा दिया गया था.
उद्धव ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा
बालासाहेब ठाकरे की जयंती के बैनर को हटाते समय वह बैनर फट गया, जिससे उद्धव ठाकरे की शिवसेना के शिवसैनिकों में गुस्सा देखने को मिला. सायन के प्रतीक्षा नगर में सड़क पर बैठकर शिवसैनिकों ने मुंबई महापालिका अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शिवसैनिकों का कहना है कि बालासाहेब की जयंती के बैनर को हटाकर और उसमें से एक बैनर को फाड़कर मुंबई महापालिका अधिकारियों ने उनका अपमान किया है.
बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई थी. एकनाथ शिंदे गुट इस समय महायुती सरकार में शामिल हैं. इसमें बीजेपी और अजित पवार की पार्टी एनसीपी शामिल है. वहीं उद्धव ठाकरे गुट एमवीए के साथ, जिसमें कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी है. एकनाथ शिंदे इस समय महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए चुनाव आयुक्त होंगे IAS दिनेश वाघमारे, इन विभागों में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी