Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में अब राज्य में सियासी हलचल काफी बढ़ती नजर आ रही है. सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के बयान पर भी जवाब दिया है.


प्रफुल्ल पटेल के इस बयान पर कि 'इंडिया' गठबंधन की कुछ पार्टियां हमारे साथ आने वाली हैं. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "वह कहते रहते हैं, इसमें कोई दम नहीं है. महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. गठबंधन मजबूत रहेगा. मुख्यमंत्री एमवीए से कोई होगा.''






बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर इसी साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं. इसके चलते राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार महाविकास अघाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. राज्य में एमवीए को 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) शामिल है.


लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?


महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को 9 सीटों पर जीत मिली है. इसके साथ ही शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरी तरफ लोकसभा चुनावों में महायुति ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में 17 सीटें जीती है. बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली. वहीं सीएम शिंदे की शिवसेना को 7 जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को महज 1 सीट पर जीत हासिल हुई.


बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल केंद्र में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए हैं. प्रफुल्ल पटेल ने मोदी सरकार में शामिल होने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो पहले कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, ऐसे में स्वतंत्र प्रभार के तौर पर मंत्री का पद लेना एक तरह से डिमोशन होगा.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 25 जून से भरे जाएंगे नामांकन फार्म, जानिए कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे?