Mumbai News: पुलिस बल में बड़ा फेरबदल करने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों की पदोन्नति और तबादलों पर गुरुवार को रोक लगा दी. विभाग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर के 11 अधिकारियों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदोन्नत कर तबादला करने का आदेश जारी किया था.
इन अधिकारीयों के तबादले पर लगाई गई है रोक
नए आदेश के मुताबिक, इनमें से आईपीएस अधिकारी राजेंद्र माने (डीसीपी, राज्य खुफिया विभाग), महेश पाटिल (डीसीपी, अपराध, मीरा-भयंदर), संजय जाधव (एसपी, राजमार्ग सुरक्षा), पंजाबराव उगाले (एसपी, एसीबी, ठाणे) और दत्तात्रेय शिंदे (एसपी, पालघर)की पदोन्नति तैनाती पर रोक लगा दी गई है. उनकी पदोन्नति और तैनाती रोकने के कारण का फौरन पता नहीं चल सका है. महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार है जिसमें गृह विभाग शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास है.
Maharashtra News: पालघर में रासायनिक संयंत्र में लगी भीषण आग, एक की मौत, पूरे इलाके में फैला धुंआ
गृह मंत्रालय ने दिया है यह आदेश
राज्य सरकार ने बुधवार को नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे और पिंपड़ी-चिंचवड़ के आयुक्त कृष्ण प्रकाश सहित लगभग 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत दी थी या उन्हें स्थानांतरित किया था. आपको बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमीश्नर मिलिंद भारम्बे का तबादला राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (कानून व्यवस्था) के तौर पर किया गया था. वहीं विशेष आईजी सुहास वारके का तबादला पुलिस अपराध शाखा मुंबई के संयुक्त आयुक्त पद पर हुआ है. सुहास वारके पहले महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का पद संभाल रहे थे.
Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा फेरबदल, नासिक के पुलिस कमिश्नर समेत कई का तबादला