Mumbai Accident: बांद्रा-वर्ली सी लिंक हादसे में पुलिस का एक्शन, ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
Bandra-Worli Sea Link Road Accident: पुलिस ने इस बांद्रा वर्ली सी लिंक हादसे वाले मामले में एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में इनोवा के ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है
Bandra-Worli Sea Link Accident: मुबई (Mumbai) में गुरुवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Bandra-Worli Sea Link) पर टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार इनोवा ने छह वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं अब पुलिस ने इस बांद्रा वर्ली सी लिंक हादसे वाले मामले में एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में इनोवा के ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
हादसे में दो महिलाओं सहित कुल तीन लोगों की मौत
इनोवा कार ड्राइवर मोहम्मद सरफराज शेख के ऊपर 304 (2) के तहत एमआईआर दर्ज की गई है. उल्लेखनीय है कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित कुल तीन लोगो की मौत हुई है. वहीं इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब सवा दस बजे टोल पोस्ट से महज 100 मीटर पहले बांद्रा की ओर आ रही टोयोटा इनोवा एक मर्सिडीज से टकरा गई. घटनास्थल से भागने की कोशिश में, इनोवा के ड्राइवर ने टोल कतार में कई अन्य वाहनों को टक्कर मार दी.
टोयोटा इनोवा के ड्राइवर को भी मामूली चोटें
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि इस हादसे में कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं इनोवा के ड्राइवर मोहम्मद सरफराज शेख को भी मामूली चोटें आईं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उस पर 304 (2) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इतना ही नहीं उसकी कार जब्त कर ली गई है.
बता दें 5.6 किलोमीटर लंबा, आठ लेन वाला बांद्रा-वर्ली सी लिंक जो पश्चिम मुंबई में बांद्रा को दक्षिण मुंबई में वर्ली से जोड़ता है. हाल के महीनों में कई सड़क दुर्घटनाएं देखी गई हैं.