Bangladesh Crisis Latest News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बांग्लादेश संकट के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) से बात की है. महाराष्ट्र के छात्र और इंजीनियर बांग्लादेश में फंस गए हैं. उन्हें वापस लाने और उनकी मदद करने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने जयशंकर से बुधवार को बात की.


ऐसा बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सीएम शिंदे से कहा कि उन्हें स्वदेश लाने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे. इसके लिए विशेष विमानों की व्यवस्था की जाएगी. बांग्लादेश में भारतीय दूतावास के माध्यम से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वहां फंसे किसी भी छात्र, इंजीनियर या अन्य भारतीयों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाएगा.


महाराष्ट्र के छात्रों की जुटाई गई जानकारी
एस जयशंकर ने कहा कि वहां फंसे महाराष्ट्र के छात्रों और इंजीनियरों को भी तुरंत सुरक्षित वापस लाया जाएगा. सीएम शिंदे ने विदेश मंत्री से कहा कि बांग्लादेश में फंसे राज्य के छात्रों और इंजीनियरों की जानकारी जुटाई गई है और उनसे संपर्क करने और सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में एक टीम भी नियुक्त की गई है. 


सैन्य तख्त पलट के बाद देश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना
बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर फिलहाल वह अपनी बहन के साथ भारत में रह रही हैं. इस बीच भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में फंसे हुए भारतीयों की जानकारी दी है और यह कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा.


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में जानकारी दी थी कि अभी भी बांग्लादेश में 12-13 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. अगर वहां हालात खराब होते हैं तो उन्हें भारत सरकार वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड बिल पर सुप्रिया सुले ने बांग्लादेश का जिक्र कर कहा, 'हर देश में अल्पसंख्यकों को...'