Bangladesh Crisis Latest News: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने बांग्लादेश में बिगड़े हालातों पर विपक्ष (महा विकास आघाड़ी) की चुप्पी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेशी वोट बैंक के लिए हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे क्यों चुप हैं. वहीं संजय राउत को लेकर राम कदम ने कहा कि वो देश में दंगा देखना चाहते हैं, देश में शांति उन्हें पसंद नहीं है. 


विधायक राम कदम ने कहा, "बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, मंदिर तोड़ा जा रहा है. हम उद्धव ठाकरे से पूछना चाहते हैं कि सामना में अलग-अलग विषयों पर संपादकीय आता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है, मंदिर तोड़ा जा रहा है उसपर आप चुप क्यों हैं? क्या बांग्लादेशियों का वोट चाहिए, घुसपैठी बांग्लादेशियों के वोटों के लिए चुप हैं?" 


MVA पर बोला हमला
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि एमवीए के विजय जुलूस में पाकिस्तान के झंडे लहराए जा रहे हैं, इसलिए इन्हें नकली शिवसेना कहते हैं. वहीं राम कदम ने सचिन वाजे के आरोपों पर कहा कि "उसे आपने समर्थन दिया था, अब वही सचिन वाजे नारको टेस्ट करने के लिए कह रहा है. शरद पवार का नाम ले रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी बताती है कि आपकी तीनों पार्टियों की वसूली कांड में मिली भगत थी.


विधायक राम कदम ने कहा, "ढाई साल के कार्यकाल में महाराष्ट्र का कोना-कोना लुटा, कोविड काल के खिचड़ी, कफन का पैसा खाया. टेबल फैन, सीलिंग फैन जितने में नया खरीद सकते है, वहीं चीज डबल पैसे में अपने लोगों को आगे करके लिया." वहीं संजय राउत के तानाशाह वाले यान पर विधायक राम कदम ने कहा कि संजय राउत को देश में शांति नहीं पसंद है. देश में दंगे देखना चाहते हैं, इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं. जबकि पीएम मोदी दिन रात भारत को महाशक्ति बनाने के लिए काम कर रहे है.



महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना की बढ़ेगी राशि! अजित पवार ने दिया बड़ा संकेत, विपक्ष पर भड़के