Baramati Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बारामती सीट पर दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है. उप-मुख्यमंत्री अजित पवार पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकते हैं. बारामती से इस समय शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. सुले अजित पवार की चचेरी बहन हैं.
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट की तरफ से बारामती में सुनेत्रा पवार की काम की समीक्षा करने वाला प्रचार रथ घूमना शुरू हो गया है. इसके लिए कार पर फ्लैक्स लगाया गया है. इसमें सुनेत्रा पवार की बड़ी फोटो लगाई गई है. इसमें अजित पवार की भी फोटो लगाई गई है.
अजित पवार ने शुक्रवार को बारामती में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कहा कि अगर भविष्य में बारामती का विकास करना है तो महायुति (शिंदे, बीजेपी और अजित पवार गुट का गठबंधन) के उम्मीदवार को चुनना होगा. हमारे पास काम करने की गुंजाइश है.
बता दें कि सुनेत्रा पवार ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. वे पर्यावरण और महिला संबंधी कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं.
एनसीपी में उठी मांग
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले अजित पवार के करीबी वीरधवल जगदाले ने सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखा था.
बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे जिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की तस्वीर वाले बैनर पर अज्ञात लोगों ने स्याही फेंक दी थी. यह घटना पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती तालुका के करहाटी गांव में हुई थी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
बता दें कि पिछल साल जुलाई में अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत कर दी थी और चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे. उन्हें बीजेपी-शिंदे की सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनाया गया. अजित पवार के साथ कई अन्य विधायकों ने अपना रुख बदल लिया था.
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेसियों का दबदबा, शरद पवार गुट का तंज, '4 Vs 2'