Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रवीण दरेकर ने रविवार (31 मार्च) को कहा कि उनकी पार्टी ने सियासी फायदे के लिए परिवारों को विभाजित नहीं किया है, जैसा कि बारामती की मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है.


सुप्रिया सुले बारामती सीट पर अपनी भाभी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. जबकि बारामती से तीन बार की सांसद सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार की बेटी हैं, जबकि सुनेत्रा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी हैं. अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) राज्य में सत्तारूढ़ "महायुति" में शिवसेना और बीजेपी के साथ घटक दल है.


प्रवीण दरेकर का सुप्रिया सुले पर तंज
पहले से रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में, विधान पार्षद प्रवीण दरेकर ने कहा कि सु्प्रिया सुले ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने पवार परिवार में फूट डाली है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने सवाल किया कि "अगर सुनेत्रा पवार मां की तरह हैं, तो फिर सुप्रिया सुले उनके खिलाफ क्यों चुनाव लड़ रही हैं?"


'सुनेत्रा उनके बड़े भाई की पत्नी और मां की तरह'
दरअसल, बीते दिनों सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में बारामती से सुनेत्रा के चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि सुनेत्रा पवार के प्रति उनके सम्मान को कम नहीं करेगा, क्योंकि वह (सुनेत्रा) उनके "बड़े भाई की पत्नी और मां की तरह" हैं.


शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने भी सुप्रिया सुले के इस बयान पर तंज कसा है. संजय शिरसाट ने कहा कि अगर वह सुनेत्रा पवार को मां जैसा मानती हैं तो उन्हें उनको जीतने देना चाहिए.


पवार परिवार के गढ़ में ननद भाभी की लड़ाई
बता दें, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. बीते 30 मार्च को एनसीपी अजित पवार गुट ने ऑफिशियली इसका ऐलान भी कर दिया है. वर्तमान में इस सीट से सुनेत्रा पवार ननद और अजित पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. सुले साल 2009 से बारामती सीट से लोकसभा सांसद है. 


बारामती सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. इस सीट से साल 1967 में शरद पवार ने पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद शरद पवार बारामती से लगातार 1972, 1978, 1980, 1950, और 1990 में विधानसभा चुनाव जीत हैं. इतना ही नहीं शरद पवार साल 1912, 1996, 1998, और 2004 लोकसभा चुनाव में जीत चुके हैं, वर्तमान में  सुप्रिया यहां से सांसद हैं और वह 2009 से लगातार जीतकर लोकसभा पहुंच रही हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पृथ्वीराज चव्हाण और जयंत पाटिल की बंद कमरे में मुलाकात, सतारा सीट पर कौन होगा उम्मीदवार?