Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में दिलचस्प हुई बारामती सीट की लड़ाई, अजित पवार के खिलाफ चाचा शरद ने चली ये बड़ी चाल
Yugendra Pawar: बारामती सीट को लेकर अजित पवार और शरद पवार गुट अब चुनावी मैदान में आमने-सामने आ गए हैं. आज एनसीपी-शरदचंद्र पवार गुट में उनके बड़े भतीजे युगेंद्र पवार शामिल होने जा रहे हैं.
Supriya Sule VS Sunetra Pawar: बारामती सीट पर इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है. इस सीट पर वर्तमान सांसद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट पर सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार उम्मीदवार हो सकती हैं. उनके पोस्टर्स और बैनर्स से ये अटकलें लगाई जा रही है. अब इस सीट पर झंडे गाड़ने के लिए दोनों गुटों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और कैम्पेन भी शुरू कर दिया है. इस बीच शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ बड़ी चाल चली है.
एनसीपी प्रमुख की चाल
शरद पवार ने अजित पवार को बड़ा झटका देते हुए अजित पवार के बड़े भतीजे को चुनाव प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. दो दिन पहले ही अजित पवार ने एक सार्वजनिक बैठक में कहा था कि मेरे परिवार को छोड़कर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति मेरे लिए प्रचार नहीं करेगा. इसके बाद आज एक बड़ी खबर सामने आई कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के पुत्र युगेंद्र पवार आज सुबह बारामती में एनसीपी शरद चंद्र पवार के शहर कार्यालय का दौरा करेंगे. युगेंद्र पवार ने शरद पवार के हाथों को मजबूत करने के लिए शहर कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की है. कुल मिलाकर, चूंकि युगेंद्र पवार शरद पवार गुट में शामिल हो रहे हैं, इसलिए इसे अजित पवार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
आमने-सामने हुए अजित पवार और शरद पवार
एनसीपी में विभाजन के बाद अजित पवार बीजेपी के साथ सत्ता में आए. इसके बाद उन्होंने पार्टी और चुनाव चिन्ह पर दावा किया और फिर मामला चुनाव आयोग के पास चला गया. चुनाव आयोग में कई महीने सुनवाई हुई इसके बाद चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को बड़ा झटका देते हुए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह दोनों ही अजित पवार गुट को दे दिया और उसे ही असली एनसीपी बताया. हालांकि इसके बाद शरद पवार गुट को भी पार्टी के लिए एक नया नाम दिया गया लेकिन जिसने पार्टी बनाई उसके हाथों से पार्टी का चला जाना खासकर चुनाव से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Zeeshan Siddiqui: बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जिशान सिद्दीकी पर कांग्रेस का एक्शन, इस पद से हटाया