Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र की वीआईपी सीटों में से एक बारामती से उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आगे चल रही हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला ननद और एनसीपी (शरद पवार) सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है. जबकि नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता  नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के विकास ठाकरे पीछे हैं. 


वहीं अमरावती कोसभा सीट से बीजेपी की नवनीत राणा आगे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के बलवंत वानखड़े से है. मुंबई से पियुष गोयल आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल पीछे हैं. रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से बीजेपी नेता नारायण राणे आगे हैं, जबकि महाविकास अगाड़ी के प्रत्याशी विनायक राउत पीछे हैं.


बारामती  लोकसभा सीट
बता दें बारामती में मुख्य मुकाबला तीन बार की सांसद और एनसीपी (शरद पवार) सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच है, जो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में चले गए और अब एनसीपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री हैं. यह चुनाव कई मायनों में अहम है, क्योंकि यहां शरद पवार को उनके गढ़ में परिवार के भीतर से ही चुनौती मिल रही है. पिछले तीन चुनावों में एनसीपी की सुप्रिया सुले ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.


नागपुर लोकसभा सीट
वहीं हॉट सीट नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के विकास ठाकरे के बीच है. 2019 के चुनावों में नितिन गडकरी ने यहां से जीत हासिल की थी और कांग्रेस के सीनियर नेता नाना पटोले को हराया था. अब तीसरी बार फिर बीजेपी ने विकास ठाकरे का मुकाबला करने के लिए नितिन गडकरी पर भरोसा जताया है.


अमरावती लोकसभा सीट
बीजेपी ने पिछली बार महाराष्ट्र में अकेली निर्दलीय जीती नवनीत राणा पर बड़ा दांव खेला है. जबकि महाविकास आघाड़ी में यह सीट कांग्रेस को मिली थी. कांग्रेस पार्टी ने यह पर बलवंत वानखड़े को उतारा है. अमरावती में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. 26 अप्रैल को हुई वोटिंग में कुल 63.67 फीसदी वोट डाले गए थे.


मुंबई लोकसभा सीट 
मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने भूषण पाटिल को टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. फिलहाल ताजा रूझानों में पीयूष गोयल आगे च रहे हैं. बता दें बीजेपी नेता पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.


रत्नागिरी लोकसभा सीट 
बता दें रत्नागिरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उतारा है. महाविकास आघाड़ी (MVA) में यह सीट शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) को मिली है. पार्टी ने मौजूदा सांसद विनायक राउत को ही मैदान में उतारा है. विनायक राउत 2014 और 2019 में चुनाव जीते हैं. वो यहां से हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं, तो वहीं उन्हें रोकने के लिए बीजेपी नारायण राणे का दांव खेला है.



Maharashtra Exit Poll 2024: 'महाराष्ट्र में कांग्रेस 16 सीटें जीतेगी', नाना पटोले ने किया बड़ा दावा तो संजय निरुपम भड़के