सुप्रिया सुले ने Whatsapp Status से विरोधियों पर कसा तंज, शरद पवार की तस्वीर के साथ लिखा- 'चाहे जो हो...'
Supriya Sule: बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने Whatsapp Status लगाकर विरोधियों पर निशाना साधा है. सुले ने स्टेटस में अपने पिता शरद पवार की दो तस्वीरें शेयर की है.
Supriya Sule Whatsapp Status: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. महाविकास अघाड़ी (MVA) की बारामती सीट से उम्मीदवार (शरद गुट की एनसीपी) सुप्रिया सुले ने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए एक टिप्पणी की है. सुले ने कहा है कि हम शरद पवार की तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन हमारे बॉस नेता ही काफी हैं.
महाराष्ट्र में इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है. क्योंकि इस चुनाव से पहले एनसीपी और शिवसेना नाम की पार्टियों के दो गुटों में ठन गई है. नेता, कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गये हैं. कई लोकसभा सीटों पर एनसीपी और शिवसेना के दोनों गुटों के बीच सीधी टक्कर होगी. हर गुट के नेताओं ने जीत का दावा किया है.
चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए देखा जाता है. सांसद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी इसमें पीछे नहीं हैं. उन्होंने शरद पवार की दो तस्वीरों को मिलाकर विरोधियों को चिढ़ाया है. उन्होंने लिखा, "चाहे कुछ भी हो जाए, हमारे शरद पवार ही काफी हैं."
सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शरद पवार की दो तस्वीरें जोड़ी हैं. एक फोटो में शरद पवार ने हाथ उठाया हुआ है. दूसरी फोटो में शरद पवार ने अपना कॉलर उड़ा लिया है. पवार की ये दोनों तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं. राष्ट्रवादी पार्टी में विभाजन के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान NCP का अगला होनहार चेहरा कौन है? ऐसा प्रश्न पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए पवार ने हाथ उठाते हुए कहा कि वह खुद एनसीपी का चेहरा हैं.
दूसरी तस्वीर सतारा की है. इस बार भी पत्रकारों ने सतारा से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार उदयनराजे भोसले को लेकर सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब देते हुए पवार ने अपना कॉलर उठाकर दिखाया.