Maharashtra News: महाराष्ट्र के बारामती की दो नाबालिग लड़कियों के साथ पुणे के हड़पसर इलाके में गैंगरेप हुआ था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों में तीन आरोपी ज्ञानेश्वर अटोले, अनिकेत बेंगारे यश उर्फ सोन्या अटोले को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, बारामती तालुका ग्रामीण पुलिस ने अब इस मामले में एक नया खुलासा किया है.
उनका कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों लड़कियों के साथ गिरफ्तार चार आरोपियों के अलावा सात अन्य लोगों ने भी रेप किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, बारामती की दो 15 साल की नाबालिग लड़कियां 14 सितंबर को घर पर बिना कुछ बताए पुणे आ गईं थीं. उनके लापता होने की दो अलग-अलग शिकायतें बारामती पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. दोनों शहर के अलग-अलग स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं. ये दोनों एक दूसरे की दोस्त हैं. बस से पुणे आते समय उनका संपर्क ज्ञानेशर अटोले से हुआ. उसने दोनों को हड़पसर स्थित एक कमरे में बुलाया.
उसने अपने दोनों दोस्तों को बताया कि ये लड़कियां आ रही हैं. लड़कियों के बाद वह एक अन्य दोस्त के साथ बारामती से हड़पसर आ गया. वहां वह इन लड़कियों को अपने एक दोस्त के कमरे पर ले गया. इसके बाद रात को उन्होंने दोनों को शराब पिलाई. फिर चारों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. इसके बाद लड़कियां किसी तरह हड़पसर के बस स्टॉप पहुंची और यहां उन्होंने एक यात्री के मोबाइल फोन से अपनी मां को फोन किया. जानकारी मिलने पर लड़की की मां ने बारामती तालुका पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हड़पसर पुलिस से संपर्क किया गया.
एबीपी माझा के अनुसार, वहीं बाद में बारामती से महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम हड़पसर से 16 सितंबर को लड़कियों को बारामती ले आई. यहां महिला पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग की गई तो दोनों ने बताया कि शराब पीने के बाद चार लोगों ने उनका रेप किया. जबकि दोनों लड़कियों ने पुलिस जांच में सात और लोगों के नाम लिए हैं और अब पुलिस ने इस मामले में इन सभी सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन सातों आरोपियों के नाम ओंकार भारती, ओम कांबले, अप्पा शेंडे, अक्षय मडके, सूरज इंदलकर, संस्कार वाघमारे और श्रेणिक भंडारी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.