Maharashtra Road Accident News: बारामती तालुका में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बारामती राष्ट्रीय राजमार्ग में रुई लिमटेक रोड पर कार का टायर फटने से इंदापुर तालुका के कांग्रेस अध्यक्ष आबासाहेब निंबालकर के 22 साल के बेटे की मौत हो गई है. मृत युवक का नाम आदित्य आबासाहेब निंबालकर है. इस घटना से पूरा बारामती तालुका सदमे में है. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.


कैसे हुआ सड़क हादसा?
यह दुर्घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे बारामती तालुका के रुई गांव के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आदित्य काटेवाड़ी से रुई होते हुए बारामती आ रहा था. उनकी चार पहिया गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी हाईवे पर पलट गई. इसके बाद कार एक इमारत के किनारे से जा टकराई. इस दुर्घटना में आदित्य निंबालकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आदित्य को कार से बाहर निकाला.


इलाज के दौरान हुई मौत
घायल आदित्य को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, हादसे में उन्हें जो चोट लगी वह बेहद गंभीर थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस बीच आदित्य की मौत से निंबालकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. साथ ही पूरा बारामती तालुका इस घटना पर शोक मना रहा है. 


मुंबई और पुणे में हिट एंड रन के केस
पिछले कुछ दिनों से पुणे में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्घटना के इन मामलों में युवाओं का अनुपात सबसे अधिक है. दो महीने पहले पुणे में हिट एंड रन मामले में एक नाबालिग ने दो आईटी इंजीनियरों पोर्शे कार से टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसी ही एक घटना पिंपरी चिंचवड़ में भी सामने आई थी. एक महिला को कुचलकर चार पहिया वाहन चालक भाग गया. मुंबई की एक घटना में BMW कार ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: महिलाओं के बाद पुरुषों के लिए योजना लेकर आई सरकार, 6-10 हजार रुपए तक का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे