Supriya Sule Vs Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली बारामती सीट पर जनता का फैसला आ चुका है. यहां से एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की. उनका मुकाबला अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से था. ननद सुप्रिया ने भाभी सुनेत्रा को एक लाख के भारी अंतर से हराया है.


भाभी के खिलाफ जीत पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारी लड़ाई वैचारिक थी मेरी लड़ाई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी. मेरी लड़ाई NDA से थी, बस यही कहूंगी कि उनका कोई तो उम्मीदवार सामने आता.


बता दें कि शरद पवार की पार्टी में पिछले साल टूट हो गई थी. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने. इसके बाद पहली बार हुए चुनाव में अजित पवार को झटका लगा है.






शरद पवार ने क्या कहा?


वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर शरद पवार ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव के सारे नतीजे हाथ में नहीं आए हैं, लेकिन यह साफ है कि महाराष्ट्र नतीजों को परिवर्तन की दिशा में ले गया है. महाराष्ट्र विकास गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिव सेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) ने सामूहिक रूप से अपनी भूमिका जनता के सामने रखी.


महाराष्ट्र में क्या हुआ?


महाराष्ट्र में सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना (यूबीटी),  उद्धव ठाकरे की शिवसेना सात, अजित पवार की एनसीपी एक और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) सात और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की.


Maharashtra Lok Sabha Result: महाराष्ट्र में BJP से आगे निकली कांग्रेस, राज्य में NDA को MVA ने दिया तगड़ा झटका