Mumbai Helmet Rule: बाइक चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, आज से बिना हेलमेट पहने दुपहिया पर बैठे तो कटेगा चालान
Mumbai Helmet Fine: चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 50 जगहों पर चौकियां बनाई गईं हैं, जहां पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार मापने की मशीन, ड्रंक एंड ड्राइव को कम करने के लिए उपकरण दिए गए हैं.
Mumbai News: मुबंई में अगर आप बाईक चलाते हैं तो सावधान हो जाइए. मुबंई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय के आदेश पर गुरुवार से मुंबई में बिना हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा तेज आवाज में वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं होगी. बता दें कि पिछले दिनों डीसीपी राज तिलक रौशन ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि 9 जून से हेलमेट पहनकर ही लोग दुपहिया वाहन चलाएं, वरना चालान काटा जाएगा.
लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित होगा
बता दें कि इनमें बाइक चालक और पीछे बैठने वाले सवार भी शामिल होंगे. ट्रैफिक पुलिस अगर इन्हें बिना हेलमेट पहने हुए पकड़ती है, तो इनके खिलाफ मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं चालक के लाइसेंस को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा, जबकि 500 रुपये तक जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. यह आदेश गुरुवार से महानगर में लागू हो गया है. वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 50 जगहों पर विशेष ट्रैफिक चौकियां बनाई गईं हैं, जहां पुलिसकर्मियों को न सिर्फ तेज रफ्तार मापने की मशीन दी गई है, बल्कि ड्रंक एंड ड्राइव पर भी नकेल कसने के लिए अत्याधुनिक उपकरण मुहैया कराए गए हैं.
अभियान में वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे
इसके अलावा चालान काटने के लिए मशीनें और वाहन चालकों द्वारा किए जाने वाले बदसलूकी से निपटने के लिए बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं. हालांकि, इस अभियान को 75 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चलाए जाने की बात कही गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अभियान में खुद जॉइंट सीपी ट्रैफिक, डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. ये अधिकारी खुद विभागीय स्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे.
10,388 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने के इस अभियान के साथ-साथ हर बुधवार को मुंबई पुलिस नो हॉन्किंग डे का भी संचालन करती है. इस दौरान तेज रफ्तार और शोर मचाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है. पिछले हफ्ते 2765 वाहन चालकों के लाइसेंस को निलंबित करने का स्थानीय आरटीओ को पुलिस ने प्रस्ताव भेजा था, जबकि 10388 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जॉइंट सीपी राज्यवर्धन सिन्हा ने वाहन चालकों और सवारों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की अपील की है.
Maharashtra: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का महाराष्ट्र कनेक्शन आया सामने, जानें- कैसे जुड़ा है तार