Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर बवाल के बाद बीड जिले में धारा 144 लागू, इंटरनेट 48 घंटों के लिए बंद
Maratha Reservation News: बीड जिले में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों ने एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की. वहीं एनसीपी के दफ्तर में भी आग लगा दी.
Maharashtra News: बीड जिले में मराठा आरक्षण को लेकर हुए उग्र आंदोलन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. बाद में प्रशासन ने 48 घंटों के लिए इंटरनेट को बंद करने का फैसला किया. 30 अक्टूबर रात आठ बजे से 1 नवंबर रात आठ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. सोमवार (20 अक्टूबर) को आंदोनकारियों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र में तीन विधायकों के घरों या कार्यालयों में आग लगा दी, तोड़फोड़ की, एक नगर परिषद भवन को निशाना बनाया और सड़क यातायात को बाधित किया.
पुलिस ने बताया कि एनसीपी के दो विधायकों के घरों में आग लगा दी गई. वहीं बीजेपी के एक विधायक के भी घर को नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि इसमें किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. सेंट्रल महाराष्ट्र के बीड और छत्रपति संभाजीनगर जिलों से हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आईं. ये घटनाएं तब सामने आईं जब मराठा कार्यकर्ता मनोज जारंगे ने जालना जिले के एक गांव में आरक्षण की मांग के समर्थन में अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखा हुआ है.
एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं आंदोलनकारियों का समूह ने शाम को बीड शहर में एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर के आवासीय परिसर और कार्यालय में पहुंच गया और वहां घुसकर आग लगा दी.
मनोज जरांगे की तबीयत बिगड़ी
मनोज जरांगे की तबीतय अनशन के छठे दिन बिगड़ गई. वह स्टेज पर गिर गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला. जरांगे ने पानी के कुछ घूंट पीए. आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच जरांगे ने शांति की अपील की और कहा कि इस तरह की हिंसक घटानाएं उनके आंदोलन की छवि को खराब करेंगे.
पुलिस ने बताया कि विधायक (प्रकाश सोलंके) के घर पर आगजनी के बाद मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं का एक समूह वहां से तितर-बितर हो गया. इसके बाद माजलगांव नगर परिषद बिल्डिंग के पहले फ्लोर में आंदोलनकारियों ने आग लगा दी और तोड़फोड़ की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लकड़ी के डंडों और पत्थरों से लैस ग्रुप ने सबसे पहले बिल्डिंग की खिड़की के शीशे को नुकसान पहुंचाया. एक अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ करने वाले लोग इमारत की पहली मंजिल पर गए और आग लगा दी, जिससे वहां का फर्नीचर जल गया. इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि बीड जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की एक कंपनी (लगभग 100 कर्मी) की मांग की गई है.
बीड शहर के पास एक होटल में भी आंदोलनकारियों ने आग लगा दी. उन्होंने समृद्धि एक्सप्रेसवे को ब्लॉक किया जिससे भयंकर जाम लग गया. पुलिस ने कहा कि लकड़ी के डंडों से लैस मराठा आरक्षण समर्थकों ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर में बीजेपी विधायक प्रशांत बंब के कार्यालय में तोड़फोड़ की. उन्होंने बीजेपी के विधायक के दफ्तर के अंदर की खिड़की के शीशे और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया.