Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case: महाराष्ट्र के बीड में मसाजोग गांव के सरपंच का हत्याकांड तूल पकड़ रहा है. सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस के दोषियों को पकड़ने और उनको सजा दिलाने की मांग विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी लगातार कर रही है. इस बीच अब एमवीए की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. शनिवार (28 दिसंबर) को बीड में एमवीए की सभी पार्टियों की तरफ से बड़ी रैली निकाली जाएगी.
इस रैली में एमवीए के सभी बड़े नेताओं समेत कांग्रेस, शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता शामिल होने वाले हैं. यह रैली बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में निकाली जा रही है. विपक्ष का आरोप है कि संतोष देशमुख हत्याकांड में महायुति के नेता धनंजय मुंडे के लोग शामिल हैं. ऐसे में विपक्ष की मांग है कि धनंजय मुंडे के नेताओं के अलावा एनसीपी नेता के खिलाफ भी जांच हो.
विपक्ष ने लगाया 'मानवता की हत्या' का आरोप
गौरतलब है कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुए 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है. इस बीच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर विपक्ष बैनर लेकर मौन मार्च करेगा. इन बैनर्स पर लिखा है, 'संतोष देशमुख की हत्या मानवता की हत्या है.'
यह मार्च बाबा साहेब अंबेडकर चौक से शुरू होगा और कलेक्टर कार्यालय तक जाएगा. इस मार्च के बारे में विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा कि जिस दिन ये वारदात हुई, वह गांव गए हुए थे. लोगों ने उन्हें आरोपियों के नाम बताए. वह सब डरे हुए थे, लेकिन उनकी बातों में रोष था.संदीप क्षीरसागर ने कहा कि 28 दिसंबर को न्याय की मांग करते हुए विपक्ष मार्च निकालेगा. साथ ही, वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी की भी मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'संजय राउत पागल व्यक्ति हैं और सरकार को इसे...', भड़के एकनाथ शिंदे गुट के नेता