Beed Accident: पुलिस में नौकरी मिलने पर जमकर मनाया जश्न, लौटते समय ट्रक से टकराई कार, चार दोस्तों की मौत
Beed Road Accident: मंजरसुंभा से वापस आते समय छत्रपति संभाजीनगर-लातूर रोड पर एक कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बालाजी शंकर माने, दीपक दिलीप सावरे और फारुख बाबू मिया शेख की मौके पर ही मौत हो गई.
Beed Road Accident News: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अंबाजोगाई के पास वाघला में एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से चार युवकों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि करेपुर गांव निवासी अजीम पशमिया शेख (30) का हाल में एसआरपीएफ में चयन हुआ था, इसलिए वह और उसके पांच दोस्त जश्न मनाने के लिए सोमवार रात मंजरसुंभा गए थे.
उन्होंने बताया कि मंजरसुंभा से वापस आते समय छत्रपति संभाजीनगर-लातूर रोड पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बालाजी शंकर माने (27), दीपक दिलीप सावरे (30) और फारुख बाबू मिया शेख (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋतिक हनुमंत गायकवाड़ (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने मामले किया दर्ज
उन्होंने बताया कि अजीम पशमिया शेख और मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
कुर्ला में 7 लोगों की मौत
बता दें कि सोमवार देर शाम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी ऐसा ही हादसा हुआ. कुर्ला इलाके में हुई हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग न घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे की है. 'बेस्ट' की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे.