महाराष्ट्र में शोले स्टाइल में हाई वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस से पूछे ये सवाल
Beed Sarpanch Murder Case: मृतक सरपंच संतोष देशमुख के भाई ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध किया. मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीड सरपंच हत्या मामले में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय ने शोले स्टाइल में विरोध किया. हत्या के 35 दिन बाद भी एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. दूसरी तरफ वाल्मिकी कराड पर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग हो रही है. धनंजय देशमुख ने हत्यारोपी पर 302 का मुकदमा दर्ज करने के लिए आंदोलन किया. उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. संतोष देशमुख के भाई ने कहा कि वाल्मीकि कराड के खिलाफ मकोका में अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
सरपंच संतोष देशमुख की हुई थी बेरहमी से हत्या
धनंजय देशमुख ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मराठा प्रदर्शनकारी मनोज जरांगे पाटिल और पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत के अनुरोध पर धनंजय देशमुख पानी की टंकी से नीचे उतरे. मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
बताया जाता है कि सुदर्शन घुले नामक शख्स के साथ सरपंच संतोष देशमुख का विवाद हुआ था. सरपंच संतोष देशमुख और सुदर्शन घुले के बीच विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था. 9 दिसंबर को सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण करके हत्या कर दी गयी. सरपंच हत्याकांड की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सुनाई दी थी. विपक्ष ने मंत्री धनजंय मुंडे का इस्तीफा मांगा था.
कौन है वाल्मिकी कराड?
हत्याकांड का मास्टरमाइंड वाल्मिकी कराड माना जाता है. वाल्मिकी कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी बताया जाता है. धनंजय मुंडे के पालक मंत्री रहते वाल्मिकी कराड जिले के सभी सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम देखता था. वाल्मिक कराड के खिलाफ पहले भी गंभीर अपराध दर्ज हो चुके हैं. बीजेपी विधायक सुरेश धस, एनसीपी एसपी के जितेंद्र आव्हाड, क्षिरसागर ने वाल्मिकी कराड के खिलाफ आक्रमक हुए. नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. संतोष देशमुख के परिजनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस ले मुलाकात कर घटना पर आक्रोश जताया था.
ये भी पढ़ें-
काम दिलाने के नाम पर नाबालिग से रेप, आरोपी को पुलिस ने नवी मुंबई इलाके से किया गिरफ्तार